*छत्तीसगढ़ धमतरी ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने दिखाई अपनी ताकत हजारों की संख्या में कलेक्टोरेट का किया घेराव कहां होनी चाहिए सख्त कार्यवाही*
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

*छत्तीसगढ़ धमतरी ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने दिखाई अपनी ताकत हजारों की संख्या में कलेक्टोरेट का किया घेराव कहां होनी चाहिए सख्त कार्यवाही*
धमतरी में बड़े करेली रेत खदान को पूर्ण रूप से बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में पहुंच कर कलेक्टोरेट को किया घेराव कर अपना विरोध जताया…. ठेकेदार द्वारा बिना पिट पास व पर्यावरण मंडल के नियम विरुद्ध रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करने को लेकर ग्रामीण रेत खदान बंद कराने की मांग कर रहे हैं…. शुक्रवार को लगभग 3 घंटा कलेक्टोरेट गेट के पास बैठकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया…. ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर से मिलना चाहते थे…. इस बीच कलेक्टर जेपी मौर्य ने 2 बार ADM को भेजा ग्रामीणों से आवेदन लेने लेकिन ग्रामीणों ने ADM को बैरंग वापस लौटाया…. कलेक्टर के नही आने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगे…. शाम 4 बजे के बाद जब कलेक्टर,,, कार्यलय से जाने लगे तो ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक दिया…. जिसपर खुद कलेक्टर को गाड़ी से उतारना पड़ा…. जहाँ कलेक्टर व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक होने लगी और कलेक्टर वहा से चले गए…. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने 20 फरवरी से गांव में चक्काजाम करने का अल्टीमेटम कलेक्टर व एसपी कार्यलय में देकर लौट गए।
बाइट — कुंजलाल सोनकर (ग्रामीण)
बाइट — मोहन राम साहू (ग्रामीण)
बाइट — जेपी. मौर्य (कलेक्टर धमतरी) *छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नगेन्द्र दुबे की रिपोर्ट*