भोपाल पुलिस ने मानसिक रूप से परित्यक्त महिलाओं के सरंक्षण हेतु सामुदायिक पुलिसिंग में आशा अभियान के अंतर्गत दिया गया विशेष पुरस्कार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*भोपाल पुलिस ने मानसिक रूप से परित्यक्त महिलाओं के सरंक्षण हेतु सामुदायिक पुलिसिंग में आशा अभियान के अंतर्गत दिया गया विशेष पुरस्कार*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
भोपाल पुलिस कमिशनरेट द्वारा आशा अभियान के अंतर्गत मानसिक रूप से रोगी ऐसी महिलायें जो परित्यक्त है तथा फुटपाथ पर निवास कर रही हैं उनके संरक्षण हेतु एक विशेष योजना बनाई गई है जिसके अंतर्गत उन्हें संरक्षण व संबल प्रदान कर उन्हे मानसिक चिकित्सालय से ईलाज की सुविधा तथा उन्हे मानसिक रोग संस्थान में उनके पुनर्वास के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसमे पुलिस समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर उक्त योजना का क्रियान्वन कर रही हैं।
उल्लेखनीय है इस योजना के अंतर्गत विगत 10 महीनों मे विशेष प्रयास किये गये तथा 40 ऐसी महिलाओं को जो मानसिक रूप से रोगी है तथा जिन्हे सहायता की आवश्यकता है उनका संरक्षण कर सहायता प्रदान की गई है। इसमें आनंद संस्थान के श्री मोहन सोनी तथा अन्य सदस्यों ने विशेष योगदान दिया, जिन्हे आशा अभियान में सम्मान प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना कोहेफिजा के अंतर्गत 16 ऐसी महिलाओं को संरक्षण प्रदान किया गया जिसमें थाना प्रभारी कोहेफिजा श्री विजय सिंह सिसोदिया को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही थाना प्रभारी शाहजहांनाबाद श्री सौरभ पाण्डेय को भी पुरस्कृत किया गया। उक्त योजना के अंतर्गत लगातर सम्पूर्ण शहर में अभियान चलाकर यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी महिला मानसिक रूप से रोगगृस्त होते हुए परित्यक्त अवस्था मे फूटपाथ पर न रहे ताकि उसका संरक्षण हो सके तथा उसे संबल प्रदान किया जा सके।