Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिले भर में पल्स पोलियो अभियान 10 दिसंबर को 3 लाख 54 हजार से अधिक बच्चे पियेंगे पोलियो की ड्रॉप

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में पल्स पोलियो अभियान 10 दिसंबर को 3 लाख 54 हजार से अधिक बच्चे पियेंगे पोलियो की ड्रॉप

(पढिए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला सतना 28 नवम्बर 2023/सतना जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत 10 दिसंबर रविवार को शून्य से 5 वर्ष आयु के लक्षित 3 लाख 54 हजार 879 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

इसके लिए 2622 टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे। इस आशय की जानकारी मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े की अध्यक्षता में संपन्न जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में दी गई।

इस मौके पर आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी सुचित्रा अग्रवाल सहित बीएमओ तथा बीपीएम उपस्थित थे।

जिला टीकाकरण अधिकारी सुचित्रा अग्रवाल ने सघन पल्स पोलियो अभियान के कार्य योजना की जानकारी में बताया कि 28 मई 2023 के अभियान में 3 लाख 54 हजार 879 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई थी।

इस बार अभियान में 3 लाख 54 हजार 879 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें शहरी क्षेत्र में 90 हजार 952 और ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 63 हजार 927 बच्चे शामिल हैं।

शहरी क्षेत्रों में 536 और ग्रामीण क्षेत्र में 2086 सहित कुल 2622 टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे।
कुल 2742 टीकाकरण दल बनाए गए हैं। जिनमें 5648 कर्मचारी शामिल किए जाएंगे। 10 दिसंबर को छूट गए बच्चों को राउंड अप के तहत घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने सितंबर 2022 और मई 2023 में चलाए गए

पल्स पोलियो अभियान के फाइनल कवरेज और फीडबैक की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तुत भिन्नता के आंकड़ों की विषमता और बीएमओ द्वारा फील्ड स्तर पर अभियान की कोई कार्य योजना नहीं बनाए जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने मध्यप्रदेश में अभियान के लिए चयनित 16 जिलों में सतना जिले के शामिल होने के कारणों और मापदंडों की जानकारी भी ली।

सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान पूरी गंभीरता और संजीदगी के साथ चलाया जाए।

ताकि उसका वास्तविक प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य पर हो और पोलियो जैसी गंभीर बीमारी का उन्मूलन किया जा सके।

बीएमओ मझगवां, बीएमओ मैहर और अर्बन प्रभारी की बैठक में अनुपस्थिति पर सीईओ ने संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button