*घर के समीप रखें पैरे में लगी आग दमकल अमले ने पाया काबू*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

घर के समीप रखें पैरे में लगी आग दमकल अमले ने पाया काबू
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला के पेट्रोल पंप के समीप पुन्नी लाल पिता राधे निवासी वार्ड नं 8 डोला के घर के समीप रखें पैरे में अचानक आग लग गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा मुख्यनगर पालिका अधिकारी को दी गई वही सीएमओ द्वारा बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह व कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष मोहनी धर्मेंद्र वर्मा को आगजनी की जानकारी दी गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 10 बजे पुन्नीलाल के घर पर रखें पैरे में अचानक आग भड़क उठी जहाँ पर घर के समीप लगे वृक्ष भी आग की चपेट में आये सूखे पत्तों के होने से आग बड़ी तेजी से भड़क उठी आग की लपटें तेज गति से फैल रही थी कि जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा थाना रामनगर मुख्यनगर पालिका अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्र को दी गई
मौके पर पहुंचे डोला सीएमओ द्वारा अध्यक्ष से बात कर कोतमा व बिजुरी दमकल वाहन को बुलाया गया जहाँ कोतमा दमकल कर्मियों में नरेन्द्र सिंह रिमालिया,बड़े बाबू पनिका,पुष्पेंद्र बिजुरी फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मियों में राजाराम,सुरेश,आभासराणा
व ग्रामीणों की मदत से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया आग बुझाने में प्रमुख रूप से डोला नगर पालिका कर्मियों में सुशील गौतम,बलदेव सिंह,धीरज शुक्ला,जीतू नाहर,अशोक कुमार,विक्की नाहर व फायर मैन द्वारा आसपास साफ सफाई कर आग को आगे बढ़ने से रोका गया जिस पर फायरमैन की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया।
इनका कहना है
गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सतर्क रहें व कही आगजनि होने पर तुरंत सूचित करें।
मुनीन्द्र प्रसाद मिश्र
मुख्यनगर पालिका अधिकारी डोला