*जिला अनुपपुर के तहसील जैतहरी अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल का 32 वां दिन। किसान एवं मजदूरों के जायज माँग को नहीं सुन रहा मध्यप्रदेश की सरकार : –जुगुल राठौर*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*जैतहरी अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल का 32 वां दिन। किसान एवं मजदूरों के जायज माँग को नहीं सुन रहा मध्यप्रदेश की सरकार : –जुगुल राठौर*
जैतहरी।संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्यप्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के आव्हान पर बसस्टैण्ड जैतहरी में विगत 20 जनवरी से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है आज अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल में साथी रामचरण राठौर साथी भगवानदीन राठौर साथी शंकर लाल राठौर बैठे हैं आज क्रमिक भूख हड़ताल का 32 वा दिन है किंतु भाजपा नीति मध्य प्रदेश सरकार किसान एवं मजदूरों के जायज मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है । जबकि किसान एवं मजदूर राष्ट्रीय मांगों के साथ-साथ स्थानी मांगो के संबंध में कई बार तक प्रशासन एवं सरकार को मांग पत्र दिया जा चुका है किंतु आज दिनांक तक जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि किसानों एवं मजदूरों के मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है । किसानों एवं मजदूरों के अंदर दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है । किसानों ने फैसला लिया है कि यदि समय रहते उनके जायज व कानूनी मांगों पर सदभावना पूर्वक विचार करते हुए हल नहीं निकाला जाता तो आने वाले 3 मार्च को जिला मुख्यालय अनूपपुर के समक्ष प्रदर्शन करने के लिए वाध्य होगी ।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष साथी जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन द्वारा विगत नवंबर माह से प्रभावित खातेदारों को पेंशन डेरी लाभांश एवं भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है और प्रशासन किसानों के मांगों को सुनने को तैयार नहीं है यह जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हैं।