अमरपाटन विधानसभा में (दिनदहाड़े) खुलेआम (गुंडागर्दी) बुजुर्ग (ब्राह्मण) की पिटाई (सत्ता) के दर से पुलिस प्रशासन मौन
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश
अमरपाटन विधानसभा में (दिनदहाड़े) खुलेआम (गुंडागर्दी) बुजुर्ग (ब्राह्मण) की पिटाई (सत्ता) के दर से पुलिस प्रशासन मौन
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश सतना-मैहर जिला थाना अमरपाटन क्षेत्र के अंतर्गत खरमसेडा गांव में पंडित महेंद्र द्विवेदी के साथ हुई मारपीट में थाना अमरपाटन में रिपोर्ट दर्ज कर रहे महेंद्र द्विवेदी ने बताई सच्चाई कहा उन्होंने महेंद्र द्विवेदी के द्वारा बताया गया कि मैं आज श्रद्ध खाने शिवकुमार पटेल के घर गया था वहां पर दूध और केला खाया हूं उसके बाद घर वापसी आ गया था इटमा जाना था, लेकिन गांव के ही सिद्धू पटेल और दो अन्य लोगों के साथ आकर मुझे घर से बुलाकर शिवकुमार के घर ले गए हैं और वहां पर ले जाकर के मेरे साथ मारपीट की है और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया है।
ये खरमसेड़ा गांव में मात्र दो घर का परिवार द्विवेदी है घटना पूरे योजनाबद्ध तरीके से की गई है घटना में रामप्यारे पटेल का भी नाम आ रहा है घटना करवाने में कोई ढिंढोरा नही था पटेल समाज के लड़के ने ही वीडियो बना कर ग्रुप में भेजा है पटेल समाज के लोगों के द्वारा उल्टा ब्राह्मण पंडित महेंद्र द्विवेदी के ऊपर लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है दबाव बनाकर ताकि वीडियो ज्यादा वायरल ना हो और किसी तरह से कार्यवाही ना हो सफेद पोस एवं सता का संरक्षण का दबाव पर अत्याचार किया जा रहा है
आज अमरपाटन थाने में सबसे ज्यादा पटेल समाज के लड़कों ने दबाव बनाकर
थाना अमरपाटन में रिपोर्ट नहीं लिखने दिए सत्ता का नाजायज फायदा उठाते हुए ब्राह्मण पर अत्याचार हो रहा है
जिससे समाज की काफी बदनामी हो रही है इस घटना से ब्राह्मणों में काफी आक्रोश है, जिसका सीधा असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा
लेकिन ब्राह्मण समाज इसे कभी नहीं बर्दाश्त कर सकता है इस वीडियो से ब्राह्मण समाज में काफी हताशा एवं निराशा है,।
अब देखना यह है की शासन प्रशासन ऐसे दंबगो पर क्या कार्यवाही करेंगा या फिर सत्ता के दर से थाना अमरपाटन कंप्रोमाइज का रास्ता निकलने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएगा
(राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद)