*इस ग्राम पंचा. हरेक साल बूंद बूंद पानी के लिए तरसती है जनता जिम्मेदार सरपंच सचिव बैठे रहते हैं कानों में रुई डाल कर ग्रामीण की जनता प्यासी मरती है तो मरती रहे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता बहाने करने की सिवाए ऐसे है जनता का ठेकेदार*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*इस ग्राम पंचा. हर साल बूंद बूंद पानी के लिए तरसती है जनता जिम्मेदार सरपंच सचिव बैठे हैं कानों में रुई डाल कर ग्रामीण की जनता प्यासी मरती है तो मरती रहे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता बहाने करने की सिवाए ऐसे है जनता का ठेकेदार*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*मैहर :-* सतना जिला की तहसील मैहर एक छोटे से गांव डेल्हा कि अब यही कहानी बन गई है कि यहां के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं यह सिलसिला हर साल का हो गया है
परंतु इस बार तो यह कुछ ज्यादा ही हो गया। हर साल गर्मियों के समय में वाटर लेवल नीचे चले जाने से और अन्य कई कारणों से बोर वेल में पानी न होने के कारण लोग पानी के लिए यहां वहां तरसते हैं परंतु अभी गर्मियां शुरु भी नहीं हुई हैं और डेल्हा के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
डेल्हा के वार्ड नंबर 17 मैं सरकारी बोर वेल की मोटर बिगड़ जाने के कारण वहां के सरपंच एवं सचिव उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं
जबकि जनता उन्हें शिकायत करके परेशान हैं फिर भी इसका कोई हल नहीं हो पा रहा है। वही दूसरे बोरवेल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है परंतु सप्लाई अभी तक चालू नहीं हुई है।
वार्ड नंबर 17 की लोगों का कहना है कि क्या यह सब सुविधाएं हमें परेशान करने के लिए हैं आखिरकार कब हमें पानी मिलेगा या फिर हमें गर्मी आने से पहले ही और पूरी गर्मी में ऐसे ही पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।
जब जनता ने सरपंच एवं सचिव से इसका कारण पूछा तो सभी जिम्मेदार अधिकारी बहाने पर बहाने बनाकर जनता को भ्रमित कर रही है और अपना पल्ला झाड़ रहे हैं
आखिरकार कब तक यह जनता पानी की मार सहेगी और पानी के लिए दर-दर भटकेगी। और सरपंच सचिव इस तरह की गैर जिम्मेदारी निभाते रहेंगे
मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट




