*नगरी निकाय मतदान दल के लिए खाने-पीने व्यवस्था ना होने से दो निर्वाचन अधिकारियों की तबीयत खराब/पढ़िए क्या है सच*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*नगरी निकाय मतदान दल के लिए खाने-पीने व्यवस्था ना होने से दो निर्वाचन अधिकारियों की तबीयत खराब/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत रामनगर नगरी निकाय चुनाव को लेकर मतदान दल आरक्षक लिए परेशान ना हो तो अभी शाम 4:00 बज रहे हैं जिसमें रामनगर के नगर परिषद अधिकारी एवं रामनगर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा इन अधिकारियों को पानी और भोजन की व्यवस्था नहीं कराया गया जिसमें 2 लोगों के तबीयत खराब हुई जानकारी लेने पर यह बताया गया कि समय से में कल से आए हुए हैं लेकिन किसी भी प्रकार का पानी भोजन रहने का कोई व्यवस्था नहीं कराया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि हमारे द्वारा एसडीएम महोदय को जानकारी दी गई लेकिन कोई यहां व्यवस्था बनवाने की कोई कर्मचारी नहीं पहुंचे इसके चलते हम दो लोगों की तबीयत डिस्टर्ब है सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण
इनकी तबीयत खराब होने पर पीठासीन अधिकारी पवन कुमार और योगेश तिवारी कर्मचारी के द्वारा बताया गया जानकारी पाते ही देवराज नगर मेडिकल ऑफिसर डॉ अलोक अवधिया राम नगर डॉक्टर पदस्थ अतुल एस कुमार सोनी जानकारी पाते ही रामनगर बूथ नंबर 7 में मौके पर पहुंचे



