*पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर / कोतमा के समीपी ग्राम बरगवां मे बांध निर्माण के बाद से बांध मे अत्याधिक भराव के कारण पुल जलमग्न हो जाने के कारण ग्रामवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
गाव से बाहर निकलने का एक ही मार्ग है जिसके कारण हर वर्ग इससे प्रभावित होते है।
पुल जलमग्न हो जाने के कारण ग्रामीणो अपने रोजमर्रा की जरूरतो को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम मे डाल कर पुल को पार करते है।
इससे कभी भी किसी भी वक्त कोई बडी दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामीणो मे पुल निर्माण न होने के कारण काफी आक्रोश है।
इसी मांग को लेकर आज ग्रामीणजन ने अनुविभागीय अखिकारी कोतमा व कोतमा विधायक सूनील सराफ़ को ज्ञापन देकर इस मामले से अवगत कराया।
इसके साथ ही ग्रामीणो ने प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से चेताया है की अगर 1 महीने के समय अवधि के भीतर पुल निर्माण नही कराया तो हम सभी ग्रामीणो के द्वारा उग्र आन्दोलन कर एस.डी.एम. कार्यालय का घेराव करने के लिए विवश होन्गे।
इस अवसर पर सरपंच पति लल्ला भरिया,प्रेमलाल भरिया,गब्बड गुप्ता,भीमसेन यादव,पंकज द्विवेदी,उमेश यादव,संजय राव,अजय गुप्ता,मन्जू गुप्ता,जयप्रकाश,सागर,राजा,अमित आदि सहित दर्जनो की संख्या ग्रामीण उपास्थित थे।