*तह,रामनगर में मानचले आशिको के खौफ से आईटीआई की छात्र ने फासी लगाकर घर पर की आत्महत्या, बेटी के गम में डूबा पूरा परिवार/ पढ़े पूरी खबर क्या है सच*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मानचले आशिको के खौफ से आईटीआई की छात्र ने फासी लगाकर घर पर की आत्महत्या, बेटी के गम में डूबा पूरा परिवार/ पढ़े पूरी खबर क्या है सच*
मध्य-प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत थाना रामनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 08 मे दिल दहला देने वाली घटना आई सामने मां बाप को झेलनी पड रही हैं
जिस अभिभावक ने पालन पोषण कर अपनी बच्ची के भबिष्य के लिए लाखो सपने सजाये हो उसकी अर्थी उठानी पड रही हो। आराजक तत्व मानचलो के चलते अपनी बच्ची के जीवन से हाथ धोना पडा। ऐसे मां बाप के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़
(*घटना का मूल कारण*)
बीती रात 01/04/2021 को लगभग 11.30 बजे चार मानचले आराजक तत्व अरविंद शर्मा अतुल शर्मा जीतेन्द्र शर्मा और उसका एक साथी चारों ने मिलकर खुसबू तिवारी उम्र 23 वर्ष,/ पिता/ रामचन्द्र तिवारी जो आईटीआई की छात्र थी निवासी वार्ड क्रमांक 08 रामनगर के घर के सामने जा कर खुसबू और उसके माता पिता को बहुत ही अपशब्द पूर्ण गंदी गंदी गलिया दी जिससे वो आहत होकर नजरे अपने मां बाप से ना मिला पाने का दर्द सहते हुए सुबह प्रातःकाल फासी लगाकर अपनी इज्जत को लेकर आत्महत्या करली एवं अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
*समाज मे रहने वाले लोग परिवार पडोस मोहल्ला सब के सब ने बीती रात हुई घटना की चिल्लाहट आवाज को सुना होगा उसमे मानवता का परिचय अपने घर की वारदात समझ कर आगे कदम उठाते तो आज इस घटना का यह स्वारूप नही होता और जिसकी बृद्ध मां बाप ने डोली की कल्पना की हो उसकी अर्थी नही सजती*
(घटना की विवेचना) तैहीकात कर पुलिश ने मामला पंजी बद्ध कर मानचले आशिक आराजक तत्व अरविंद शर्मा अतुल शर्मा जीतेन्द्र शर्मा के ऊपर धारा 26/21अविलिस,धारा 174/ अपराध क्रमांक (138/21,) एवं धारा 306/34 के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
एवं दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है अब देखना यह है कि फरार आरोपियों को पुलिस कब तक में तलाश करके गिरफ्तार कर सकती है जानकारी के मुताबिक पहुंचे कालिका प्रसाद पटेल के द्वारा कहा कि रामनगर पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को तलाश करके होनी चाहिए सख्त कार्यवाही
(मध्य प्रदेश राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
[कृपया आप अपनी सलाह दें👇]