जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार वाहन डीजे स्पीकर पर बड़ी कार्यवाही
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार वाहन डीजे स्पीकर पर बड़ी कार्यवाही
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
अनंत चतुर्दशी चल समारोह में अधिक स्पीकर लगे वाहनों पर जिला प्रशासन की सख्ती
मध्य प्रदेश जिला इंदौर
अनंत चतुर्दशी चल समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त और अनुशासित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह के नेतृत्व में विशेष कार्यवाही की गई। झांकी मार्ग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहाँ भी खामियां पाई गईं, तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ झांकी वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक यानी दो से ज्यादा स्पीकर लगाए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण एवं भीड़ प्रबंधन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उन वाहनों से अतिरिक्त स्पीकरों के वायर मौके पर ही काट दिए।
इस कार्यवाही से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और यातायात नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं को विस्तार से देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि “अनंत चतुर्दशी चल समारोह शहर की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ पर्व है,
इसलिए प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और साथ ही नियमों का पालन भी सख्ती से सुनिश्चित किया जाए।”
जिला प्रशासन की इस तत्पर कार्रवाई से आमजन में संतोष देखने को मिला और लोगों ने प्रशासन की अनुशासित व्यवस्था की सराहना की।