*आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन हेतु विधिक सेवाएं योजना’’ विषय पर शिविर आयोजित किया गया*
जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

ग्राम कोनी में विधिक सेवाएं योजना’’ विषय पर षिविर का किया गया आयोजन
शहडोल।जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जानकारी दी है कि, राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा ‘‘भारत का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा दिनांक 12.03.2021 को 12.00 बजे से ग्राम कोनी, वार्ड नंबर-1 (बस्ती) में नालसा की ‘‘आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन हेतु विधिक सेवाएं योजना’’ विषय पर शिविर आयोजित किया गया ।

शिविर में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनूप कुमार त्रिपाठी एवं पैरालीगल वालेंटियर श्री रामशिरोमणि पाण्डेय, श्री काजी इख्तेयार हुसैन उपस्थित रहे । शिविर में सचिव श्री ए.के. त्रिपाठी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा की ‘‘आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन हेतु विधिक सेवाएं योजना’’ अंतर्गत आदिवासियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई । शिविर में आदिवासीगणों की समस्याएं भी सुनी गई और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन लिये गये । उपस्थित समुदायों को अपने विधिक अधिकारों के प्रयोग हेतु आगे आने तथा अपनी समस्याओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष रखने के लिये प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे।
देखिए जिला अनूपपुर से
चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल संभाग प्रमुख कि खास खबर




