*सतना जिला के तहसील मैहर में रामनिवास उरमालिया के ऊपर सत्ता के दवाव मे राजनीति द्वेष के चलते 1 करोड़ 11 लाख 42 हज़ार का लगाया जुर्माना*
जिला सतना मध्य प्रदेश

सतना जिला के तहसील मैहर में रामनिवास उरमालिया के ऊपर सत्ता के दवाव मे राजनीति द्वेष के चलते 1करोड़11लाख 42 हज़ार का लगाया जुर्माना
सतना /नेहा स्टोन क्रेशर के संचालक रामनिवास उरमलिया को सत्ता के दवाव के कारण जुर्माना लगाया गया है
पूर्व में मैहर उपचुनाव में जबसे रामनिवास उरमलिया ने विधयाक का चुनाव लड़े तब से लेकर आज तक उनके ऊपर भाजपा सरकार आरोप प्रत्यारोप लगाकर परेसान कर रही हैं
वर्तमान में रामनिवास उरमलिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं इस लिए विपक्ष सरकार दवाव बना रही है आपने खेमे में लेने के लिए प्रयास कर रही हैं
वही प्रेस वार्ता में पं रामनिवास उरमलिया ने बताया कि मैहर में वर्तमान विधायक भी मेरे पीछे लगा है मेरे ऊपर गोली चलवाई फिर मेरे ही ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया मेरे भाइयो के ऊपर पथराव हुआ फिर अभी वर्तमान में न मेरे को कोई जानकारी न ही सूचना और कलेक्टर अजय कटेसरिया ने अवैध उत्तखनन में में मेरे ऊपर 1 करोड़11 लाख 42 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है
साथ ही एसडीएम को आदेशित किया कि उनकी आराजी के खसरा कालम 12 में यह अंकित किया जाए की’अवैध खनिज उत्खनन के कारण अर्थदंड 1.11 करोड रुपए शासन के पक्ष में जमा कराया जाना है
जो कि पूर्ण गलत तरीके से मुझे परेसान किया जा रहा है इसमें सिर्फ भाजपा सरकार का ही अहम भूमिका है जिससे परेसान होकर मैं भी भाजपा में सामील हो जाउ परन्तु ऐसा नही हो सकता अभी न्यायालय के पास जाऊँगा कोर्ट पर मुझे पूर्ण भरोसा है
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से मध्य प्रदेश ब्यूरो हेड राज्य मणि पांडे की रिपोर्ट