*जिला कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में किया निरीक्षण एवं लगाई चौपाल*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में किया निरीक्षण एवं लगाई चौपाल*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
सतना 12 जनवरी 2022/ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नागौद विकासखंड के सिंहपुर पहुंचकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्थापित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने वहां 15 से 18 वर्ष आर्यु वर्ग के किशोंरो को किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य की जानकारी ली। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव भी उनके साथ उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सिंहपुर के विद्यालय का निरीक्षण भी किया तथा स्कूल स्टाफ को शत-प्रतिशत पात्र बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत कलेक्टर शासकीय माध्यमिक महतैन पहुंचे, वहां उन्हें बच्चों से बातचीत कर विद्यालय की पठन-पाठन गतिविधियों एवं शैक्षणिक स्तर का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को कोविड संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाल का पालन करने की समझाईश दी।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनों के साथ चौपाल भी लगाई। उन्होने इस दौरान ग्रामीण जनो से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, राशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास निर्माण की स्थिति, पेंशन योजनाओं के लाभ एवं पेयजल की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोंगो को बचाव के लिये कोरोना प्रोटोकाल, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश दी।