बेनीपुरा पंचायत में जल संरक्षण पर बड़ा जागरूकता कार्यक्रम—भविष्य की पीढ़ियों के लिए पानी बचाने का संकल्प
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

बेनीपुरा पंचायत में जल संरक्षण पर बड़ा जागरूकता कार्यक्रम—भविष्य की पीढ़ियों के लिए पानी बचाने का संकल्प
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य कोटाडोल/एमसीबी, 5 दिसम्बर 2025:
तहसील कोटाडोल के ग्राम बेनीपुरा में आज जल विभाग द्वारा ‘वाटर शेड (जल संरक्षण)’ विषय पर एक महत्वपूर्ण जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुखमंती सिंह ने की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण की आवश्यकता, भविष्य में पानी की बढ़ती चुनौतियों और सामुदायिक जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जागरूक करना था।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या वर्ष दर वर्ष गंभीर होती जा रही है।

गर्मियों में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है। उन्होंने कहा—
यदि आज हम जल संरक्षण को प्राथमिकता नहीं देंगे तो आने वाली पीढ़ियाँ गंभीर संकट का सामना करेंगी। सरकार और विभागों के प्रयास तभी सफल होंगे, जब जनता भी सक्रिय रूप से सहयोग करेगी।”
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे वर्षा जल संग्रहण, जलस्रोतों का संरक्षण, खेतों में मेड़बंदी, तालाबों एवं नालों के संरक्षण जैसे कदमों को अपनाकर पानी बचाने के अभियान को सफल बनाएं।
इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने वाटर शेड योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जीवन की अनिवार्य आवश्यकता है।

भविष्य में यदि जल स्तर लगातार नीचे जाता रहा तो खेती, पशुपालन और घरेलू उपयोग सभी पर बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंच पर मुख्य रूप से—

* आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष: रमाशंकर मिश्रा
* एमसीबी जिला अध्यक्ष: विकास पांडेय
* भरतपुर जनपद अध्यक्ष: श्री माया प्रताप सिंह
* पार्टी मीडिया प्रभारी: मनमोहन सांधे
* परियोजना अधिकारी: धर्मेंद्र कुमार कुर्रे
* वाटर शेड प्रभारी: कुलदीप त्रिपाठी
* वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी: जी.आर. सिंह चौहान
* मिंज जी, महाराणा जी
* कार्यालय सहायक: रामनरेश सिंह
इन सभी ने जल संरक्षण पर अपने विचार रखे और ग्रामीणों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम बेनीपुरा के निवासियों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जल संरक्षण के इस प्रयास का समर्थन किया और कार्यक्रम की सराहना की।
ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम गांव में जागरूकता फैलाने और व्यवहारिक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर जल संरक्षण का संकल्प लिया और पीने के पानी को सुरक्षित बचाने का वचन दोहराया।
प्रेस विज्ञप्ति — आम आदमी पार्टी (एमसीबी)




