*जैतहरी से क्योंटार,महुदा मुख्य मार्ग हुई जर्जर, बरसात ने रोड कि खोली पोल भ्रष्टाचारियों का हुआ परदाफास्ट*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*जैतहरी से क्योंटार,महुदा मुख्य मार्ग हुई जर्जर, बरसात ने रोड कि खोली पोल भ्रष्टाचारियों का हुआ परदाफास्ट*
*मोजर बेयर पॉवर प्लांट से चलने वाले भारी वाहनों से रोड कि हालत जर्जर, बड़ी दुर्घटना के हैं आसार*
खबर जिला अनूपपुर के तहसील जैतहरी कि है जहां बरसात से पोल खोलती सड़क में आमजन का चलना मुश्किल हो चुका है,
यह मार्ग मोजर बेयर पॉवर प्लांट से होते हुए महुदा,क्योंटार, चांदपुर, को और जैतहरी को जोड़ने वाली एक मात्र मुख्य सड़क है जहां से सैकड़ों कि संख्या में प्रतिदिन स्कूली बच्चे और ग्रामवासियों समेत आमजन भी इसी सड़क से अपना आवागमन करते हैं।
*कंपनी के निकट है स्कूल और औषधालय*
पॉवर प्लांट के पास ही स्कूल है और आगे ही पुल है जिसके आस – पास जर्जर सड़क होने से बड़ी दुर्घटना होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। ईश्वर ही जाने कि यह सड़क आखिर कब तक बन पाएगी, नेताओं के बड़े बड़े वादे और हकीकत सामने दिखाई देते नजर आ रही है। आखिर क्यों कोई प्रशासनिक अधिकारी या नेता इस कंपनी द्वारा किए जा रहे अनियमितताओं को रोक नहीं लगा रही है भगवान ही जानें।
दूसरी तरफ इस कंपनी के बगल में ही कंपनी का औषधालय और दूसरी ओर बच्चों का स्कूल है, आए दिन भारी वाहनों के कारण सड़क पर यातायात व्यवस्था बंद हो जाती हैं और दुर्घटनाएं होने कि संभावना बढ़ जाती हैं।और आमजन का जीना हराम हो चुका है,स्कूली बच्चों को यहां से गुजरने पर मौत का सामना करते हुए जाना पड़ता है। अब देखना दिचस्प होगा कि प्रशासन कब तक इसपर अपनी आंखे खोलती है।
*नेताओं के वादे हुवे झूठ*
आम नागरिकों से जब इस सड़क के बारे में बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जब कोई नेता आता है तो खाना पूर्ति के लिए इसपर काम करा दिया जाता है पर प्रतिदिन मौत के मुंह से निकलने वाले आम नागरिकों को क्या परेशानी होती है इससे किसी को क्या परवाह और अब नेताओं के हकीकत भी सामने नजर आ रही है।
*देखिए शहडोल संभाग से ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट*