जिला कटनी में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की माँग तेज़, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला कटनी में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की माँग तेज़, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिले को पासपोर्ट सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जिले के सामाजिक कार्यों में सक्रिय *श्री दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’* ने जबलपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कटनी में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की माँग की है।
याचिका में कहा गया है कि कटनी न सिर्फ एक बड़ा रेलवे जंक्शन है, बल्कि यह एक तेज़ी से उभरती हुई व्यापारिक नगरी भी है।
इसके बावजूद यहां के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है।
इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने विदेश मंत्रालय, भारत सरकार सहित अन्य सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि *याचिकाकर्ता अंशु मिश्रा* की ओर से *हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अधिवक्ता श्री योगेश सोनी* ने प्रभावी रूप से पक्ष रखा।
यह प्रयास कटनी के नागरिकों की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार की दिशा में एक आशाजनक पहल माना जा रहा है।