जिला कलेक्टर निर्देशानुसार बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक अतिक्रमण हटाकर की गई सख्त कार्यवाही
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर निर्देशानुसार बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक अतिक्रमण हटाकर की गई सख्त कार्यवाही
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर के अंतर्गत 52 दुकानों पर चालानी कार्यवाही, 56 हजार से अधिक रूपये अर्थदण्ड वसूला, 03 ट्रक सामान जप्त किया.
जिला इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में यातायात सुगमता के लिये बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक विभिन्न प्रकार के दुकानों व वाहनों को सुव्यवस्थित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी।

करीब 52 दुकानों पर फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण और रोड की ओर बने शैडो,सामान, होर्डिंग्स आदि सामग्री को हटाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 56 हजार 600 रूपये की चालानी कार्रवाई करते हुए अर्थदण्ड वसूला करते हुए 03 ट्रक सामान जप्त किया गया।
इस दौरान करीब 30 दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई।
राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की इस संयुक्त कार्यवाही में कुल 15 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 7 हजार 500 रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किए गए।
इनमें 01 बस, 06 कार व 08 दोपहिया वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। 10 वाहनों को जप्त कर थाने भिजवाया गया ।

इस कार्रवाई के दौरान अवैध रुप से संचालित व्यावसायिक बेसमेंट एवं अन्य 02 प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्यवाही भी की गई।
इस कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा, एसडीएम श्री ओम नारायण सिंह बडकुल, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक श्रीअरविंद तिवारी, ट्राफिक एसीपी श्री मनोज खत्री , जोनल अधिकारी श्री प्रभात तिवारी, ट्रैफिक निरीक्षक श्री राजेश बारवाल, सूबेदार श्री अरुण सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।





