सुआ पंचायत में (बी.एल.ओ) के द्वारा निकाली गई विशाल रैली मतदाताओं में फैलाई गई जागरूकता
सतना जिला मध्य प्रदेश

सुआ पंचायत में (बी.एल.ओ) के द्वारा निकाली गई विशाल रैली मतदाताओं में फैलाई गई जागरूकता
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
लो वोटर टर्न मतदाता जागरूकता विशाल रैली सुआ में
मध्य प्रदेश जिला सतना अमरपाटन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुआ में निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मतदान केंद्र 39 हुआ विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन जिला सतना में विनोद कुमार पटेल (बी.एल.ओ) के अगुवाई में लो टर्न मतदाता वोले अनुभागों तलैया टोला सुआ से विशाल रैली निकलते हुए

खेरिहाई टोला हरिजन बस्ती होते हुए मुडिया टोला हनुमान टोला हो कर सगरा टोला सुआ पहुची जहां बी एल ओ सुआ द्वारा मानव श्रृंखला रैली को बदल कर हरिजन बस्ती सगरा टोला सुआ पहुंची जहां शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं लोगों में चलाया गया जागरूकता अभियान सभी ग्रामीण वासियों ने चढ़ बढ़ कर लिया हिस्सा

*विशाल रैली कार्यक्रम में उपस्थित हुए ज्योति वर्मा विनोद कुमार पटेल बी एल ओ सुआ प्रदीप तिवारी अंजू पटेल ज्ञानवती पटेल अनीत पटेल अजय रावत सियाशरण पटेल सुशीला पटेल शुभम पटेल हीरालाल चौधरी निधि पटेल रूची पटेल दिव्या सैकडों महिला पुरूष मतदाता उपस्थित हुए*





