शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं का चल रहा है अवैध कारोबार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासकीय भूमि पर भू-माफियाओं का चल रहा है अवैध कारोबार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
आदरणीय सर जी गुड आफ्टरनून
सर जी कटनी पहरुआ गल्ला मंडी रोड पर शिवराम धर्म कांटा के सामने किसी रिप्पू तिवारी भू माफिया के द्वारा शासन की पड़ी बेशकीमती भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को 20 लाख रुपए में बेची गई है। और दलाल ने दलाली के नाम पर 3 लाख रुपए कमाए वार्ड वासियों का कहना है
कुछ भूमाफिया बाहर के लोगों को सरकारी जमीन बेचने का कार्य कर रहे हैं
जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान समय में उक्त भूमि पर अवैध निर्माण कार्य जारी है।

भू माफिया रिप्पू तिवारी ने 1800 वर्ग फुट भूमि को 20 लाख रुपए में बेचा और खरीददार के द्वारा सामने फ्रंट पर मैन रोड तक 1000 फुट ज्यादा भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए फटाफट निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
मजदूरी कर रहे मजदूर को स्वयं यह जानकारी नहीं है कि उक्त भूमि किसकी है और वह मजदूर मजदूरी किसके लिए कर रहे हैं।
इधर-उधर गुप्त जानकारी में बताया गया कि पटवारी की मिली भगत से उक्त भूमि को किसी नगर निगम की रसीद के आधार पर बेचा गया है।




