*कलेक्टर ने बुढार चौक से न्यू बस स्टैंड मार्ग के डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने बुढार चौक से न्यू बस स्टैंड मार्ग के डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण
डामरीकरण कार्य 2 दिवस के अंदर पूर्ण करने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/29 दिसंबर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन गुरुवार को शहडोल नगर के भ्रमण के दौरान बुढार चौक से न्यू बस स्टैंड मार्ग के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को डामरीकरण कार्य दो दिवस के अंदर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह शहर का मुख्य मार्ग है, जिससे लोगों का आवागमन सबसे ज्यादा होता है, यह रास्ता जल्द से जल्द डामरीकरण कर आवागमन प्रारंभ कराएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने डामरीकरण कार्य के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि लगभग 1.2 किलोमीटर तथा 6 मीटर चौड़ी डामरीकरण कार्य का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने डामरीकरण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से सड़क के नालियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। जिस पर नगर पालिका अधिकारी ने कलेक्टर को अवगत कराया की नाली निर्माण कार्य का टेंडर जल्दी ही जारी किया जाएगा तथा नाली निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
इस दौरान सड़क के किनारे पड़े कचड़े को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित दुकानदार को साफ सफाई एवं स्वच्छता रखने के निर्देश देते हुए दुकानों के सामने कूड़ा दान रखने को कहा। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि सबको एक बार सूचित करें कि सभी दुकानदार अपने दुकानों के पास कूड़ादान आवश्यक रुप से रखें तथा सड़क पर कचरा ना फेंके, ऐसा नहीं करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही भी करें जिससे कि शहर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता विधिवत बरकरार रह सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




