थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा ट्रेनो में चोरी करने बाले चोर को किया गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा ट्रेनो में चोरी करने बाले चोर को किया गिरफ्तार
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
प्रेस नोट, थाना अशोका गार्डन
थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा ट्रेनो में चोरी करने बाले चोर को किया गिरफ्तार
चोरी का 01 मोबाईल फोन एप्पल कंपनी का कीमत 70,000/-रूपये का मशरूका बरामद, 01 आरोपी गिरफ्तार-
भोपाल शहर में सम्पति संबंधी अपराधो पर निययंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री रामजी श्रीवास्तव तथा अति0 पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री शंशाक व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखविर तंत्र विकसित करते हुये चोरी के प्रकरणो में आरोपी को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की है ।
पुलिस कार्यवाही-
दिनांक 06/10/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक लडका फेमस टी स्टाल के सामने वाली गली में अपने पास नया आईफोन रखे है जिसे 5000/ रुपये में बेचने के लिये ग्राहक की तलास कर रहा है
प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु उनि विजय भामरे, हमराह प्र.आर. 2521 राघवेन्द्र सिहं, प्र.आर.1784 मेघ खत्री, आर.1961 राहुल राणा , आर.1382 राजेश रघुवंशी को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा
जिसे हमराह स्टाँप के मदद से पकडा नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद जाहिद पिता अब्दुल खालिद उम्र 25 साल निवासी गाँव भेरवा थाना बिस्वी ब्लाक जिला मधुबनी बिहार का होना बताया बाद संदेही से मिले मोबाईल के संबध में पुछताछ किया तो उसने बताया की मेनें यह आईफोन मोबाईल रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से ट्रेन से चोरी किया है
बाद थाना जीआरपी थाने सम्पर्क कर संदेही से मिले आईफोन के संबध में अवगत कराया तो संबधित थाने द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 06/10/2023 को फरियादी हितेश चोधरी का आईफोन मोबाईल ट्रेन की कोच से चोरी होने पर फरियादी थाने उपस्थित आने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 277/23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कराया गया है I
बाद उक्त मोबाईल थाना जीआरपी हबीबगंज में दर्ज अपराध क्र. 277/23 धारा 379 भा.द.वि. का मशरुका होना पाया गया बाद संदेही मोहम्मद जाहिद व संदेही से मिले आईफोन मोबाईल को थाना जीआरपी हबीबगंज भोपाल को अग्रीम कार्यवाही हेतु थाने से सुरक्षित सुपुर्द कर थाने रुकसत किया
गिरफ्तार आरोपी का विवरण-
1. मोहम्मद जाहिद पिता अब्दुल खालिद उम्र 25 साल निवासी गाँव भेरवा थाना बिस्वी ब्लाक जिला मधुबनी बिहार
सराहनीय भूमिका –
उक्त चोरी की
बरामदगी मे थाना अशोका गार्डन के थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक , उ.नि. विजय भामरे, हमराह प्र.आर. 2521 राघवेन्द्र सिहं, प्र.आर.1784 मेघ खत्री, प्रआर. 690 सलमान खान आर.1961 राहुल राणा , आर.1382 राजेश रघुवंशी, आर.2748 राजेश निकुम ,आर.1413 यासिर खान