*जिगना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से डीजल पेट्रोल परिवहन विक्रेताओं पर किए सख्त कार्यवाही*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*जिगना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से डीजल पेट्रोल परिवहन विक्रेताओं पर किए सख्त कार्यवाही*
(पढ़िए जिला दतिया से ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
नोट*——————————-*जिगना पुलिस द्वारा अवैध डीजल / पेट्रोल विक्रताओं , परिवहन करने वालो पर बड़ी कार्यवाही
1200 लीटर डीज़ल मय पिकअप वाहन के जप्त— 000 — मध्य प्रदेश जिला दतिया पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा जी के निर्देशन में एवं अति 0 पुलिस अधीक्षक श्रीमान कमल मोर्य , एस.डी.ओ. पी . श्री दीपक नायक जी के मार्ग दर्शन में जिले में अवैध गतिविधियों के बिरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत
आज दिनांक 20.05.2023 को थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना मिली एक बुलेरो पिकअप वाहन अवैध रूप से डीजल से भरे ड्रम विक्रय करने के लिये झांसी तरफ से आ रही है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी भास्कर शर्मा मय फोर्स के रवाना होकर कटीली तिराहा पर पहुंचे मुखबिर के बताये अनुसार बुलेरो वाहन क्रमांक MP07GA5083 फोर्स की मदद से रोका व उसे चैक किया तो उसके अन्दर 6 नीले ड्रम रखे थे जिनके ढक्कन खोलकर देखा तो उसमें डीजल की गंध आ रही थी | उक्त 06 ड्रमों में कुल 1200 लीटर डीज़ल कीमती 1,20,000 पाया गया जो मय वाहन के जप्त किया गया उक्त वाहन चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अजमेर सिंह पुत्र सीताराम वघेल नि