सीईओ एमपी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये जिलों के अधिकारियों से की बात अनुभवी अधिकारियों ने किया साझा
सतना जिला मध्य प्रदेश

सीईओ एमपी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये जिलों के अधिकारियों से की बात अनुभवी अधिकारियों ने किया साझा
(पढिए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 8 दिसंबर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान हुए अनुभवों, निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की आई समस्याओं तथा उनके निराकरण के लिए सुझाव साझा करने वीडियो कान्फ्रेंसिंग संपन्न हुई।
प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने अनुभव और सुझावों को साझा किया।
सतना जिले से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार, इलेक्शन सुपरवाइजर द्वारिकेंद्र सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप डॉ परीक्षित झाड़े ने बताया कि सतना जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान नवाचार के रुप में ली गई गतिविधियों से अनेक मतदान केंद्रों में 5 से 10 प्रतिशत औसत मत-प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
उन्होने डाक मतपत्र के लिये फेसिलिटेशन सेंटर के प्रबंधों की जानकारी में बताया कि कर्मचारियों के कार्मिक डाटाबेस में इपिक कार्ड, मतदाता सूची भाग संख्या और सरल संख्या का उल्लेख पूर्व से ही करने से डाक मतपत्रों के रिजेक्शन की संभावनायें शून्य कर दी गईं थी। वहीं कर्मचारियों के सत्यापन के लिये मास्टर ट्रेनर्स को ही गैजेटेड अधिकारी के रुप में सत्यापन अधिकारी बनाये जाने से सत्यापन का कार्य भी आसान हो गया था।
सीईओ जिला पंचायत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सतना जिले में किये गये नवाचार और विधानसभा चुनाव में ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट, फेसिलिटेशन सेंटर, एमसीएमसी, इनकोर पोर्टल को और सुविधाजनक बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।