*बिना मास्क लगाए हुए घूमने वालों पर की गई जुर्माने की कार्यवाही*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

बिना मास्क लगाए हुए घूमने वालों पर की गई जुर्माने की कार्यवाही
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बुढार एवं धनपुरी के विभिन्न चौराहों पर मास्क ना लगाने पर होने वाली कार्यवाही का किया अवलोकन
शहडोल / जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बुधवार के दिन धनपुरी के आजाद चौक एवं बुढार के कॉलेज चौराहा,सब्जी मंडी चौराहा पर बिना मास्क लगाए व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही की।
कार्यवाही कर दिया गया मास्क
इस अवसर पर रोको – टोको अभियान एवं मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए उन्हें मास्क भी दिलवाया।
नियमों का पालन करने कि दी समझाइश
कलेक्टर ने मास्क का उपयोग एवं बार – बार साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया को आत्मसात कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की समझाइश दी।उन्होंने कहा कि खुद को सुरक्षित रख कर अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा कर अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।
इनका कहना है
इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता शकुंतला ठाकुर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर,नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम एवं भरत सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी रवि करण त्रिपाठी एवं नगरपालिका अधिकारी बिहार शिवांगी सिंह बघेल, थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




