*सीईओ जिला पंचायत ने किया वृक्षारोपण “अंकुर कार्यक्रम” के तहत वृक्षारोपण करने की अपील*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने किया वृक्षारोपण
“अंकुर कार्यक्रम” के तहत वृक्षारोपण करने की अपील
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
शहडोल / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने दिन मगंलवार दिनांक 10 अगस्त 2021 को जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खोह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण कर प्रकृति को संवर्धन एवं संरक्षण करने का संदेश दिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे “अंकुर कार्यक्रम” के अंतर्गत वृक्षारोपण करें।
उन्होंने बताया कि सभी आम जनमानस गूगल प्ले स्टोर में जाकर वायुदूत ऐप को डाउनलोड कर आम जनमानस को नाम, नंबर एवं पता इत्यादि डालकर रजिस्टर्ड करें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए फोटो भी अपलोड किया करें। जो व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करेगा और बड़े होने तक वृक्ष का ख्याल रखेगा। तो शासन द्वारा उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि प्रकृति ईश्वर के समान है। प्रकृति हमें शुद्ध एवं स्वच्छ वायु तथा सभी प्राणियों को जीवन जान देती है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम प्रकृति को सुंदर एवं स्वच्छ रखें तथा वृक्षारोपण अधिक से अधिक करें।