जिला कलेक्टर एवं एसपी ने बाइक रैली निकाल कर मतदाताओं के प्रति फैलाई जागरूकता
बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं एसपी ने बाइक रैली निकाल कर मतदाताओं के प्रति फैलाई जागरूकता
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत निकाली गई बाईक रैली
कलेक्टर एवं एसपी ने मतदाताओं को किया मतदान के प्रति जागरूक
मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर/19 अक्टूबर, 2023/-विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान होना है।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मतदातागण अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करें।
जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं नवाचार किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से गुरूवार को बाईक रैली आयोजित रही।
यह बाईक रैली संयुक्त कार्यालय से शुरू होते हुए सिंधी बस्ती चौराहा, शनवारा चौराहा, जय स्तंभ, शिव कुमार प्रतिमा, कमल चौक, गांधी चौक, फूल चौक, कोतवाली, सिंधीपुरा गेट, गणपति नाका, सिंधीबस्ती चौराहा होते हुए सागर टॉवर लालबाग पर समाप्त हुई।
रैली के समापन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने तथा अन्य लोगो को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
बाइक रैली मंें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, शहर के थानों के थाना प्रभारीगण, थानों का पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।