विश्व पर्यावरण दिवस पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा भव्य आयोजन, ‘वृक्ष से विकास एवं जल-संरक्षण को मिला नया आयाम
जिला कटनी मध्य प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा भव्य आयोजन, ‘वृक्ष से विकास एवं जल-संरक्षण को मिला नया आयाम
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी कैमोर/अमेहटा, 5 जून 2025।
“एक स्वस्थ पर्यावरण ही सुनहरे भविष्य की नींव है।” इसी संदेश के साथ अदाणी फाउंडेशन, कैमोर एवं अमेहटा सीमेंट वर्क्स के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस-2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन जागरूकता, सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणादायक मिसाल बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ हुई। “ईको रन” के माध्यम से बच्चों ने “पर्यावरण बचाओ–जीवन बचाओ” एवं “प्लास्टिक हटाओ–प्रकृति बचाओ” जैसे नारों के साथ जन-जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर रेंज प्रभारी विजयराघवगढ़ श्री सुंदर निवेधन (आई.एफ.एस.), नाद गुंजन कला परिषद के अध्यक्ष श्री मोहनदास नागवानी, अदाणी फाउंडेशन से श्रीमती ऐनेट एफ. बिश्वास एवं श्री पंकज द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बच्चों द्वारा पर्यावरण पर बनाए गए पोस्टरों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को पुरस्कृत किया गया।
“प्लास्टिक मुक्त वातावरण” की ली गई शपथ
प्रशिक्षुओं को प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही, श्रमदान करते हुए बच्चों ने मैदान और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाकर सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया।
स्थानीय खिलाड़ियों को मिला सम्मान
कैमोर के दो युवा खिलाड़ी हृदयांश सिंह और मोहम्मद आहिल सैफ हुसैन का दिल्ली यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में चयन होने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
अदाणी फाउंडेशन की खेल परियोजनाओं से यह स्पष्ट है कि संस्था ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के साथ सामाजिक मूल्यों से भी जोड़ रही है।
गंगा दशहरा पर तालाब गहरीकरण का शुभारंभ
कार्यक्रम की अगली कड़ी में गंगा दशहरा के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम नन्हवाराकला के प्रमुख तालाब के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन किया गया।
अदाणी फाउंडेशन ने बायफ लाइवलीहुड्स संस्थान के सहयोग से अब तक 200 से अधिक जल संरचनाएं तैयार कर 2.5 लाख घन मीटर जल का संरक्षण किया है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष विजयराघवगढ़ श्री उदयराज सिंह चौहान, अमेहटा सीमेंट वर्क्स के सिक्योरिटी हेड श्री कुलविंदर सिंह, अदाणी फाउंडेशन की क्लस्टर सीएसआर हेड श्रीमती ऐनेट एफ. बिश्वास सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, किसान, महिला समूह व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जनभागीदारी से होगा कार्य
बायफ के सिविल इंजीनियर श्री विशाल एवं श्री शशांक ने तालाब गहरीकरण कार्य का तकनीकी विवरण साझा किया और जनभागीदारी की अपील की। ग्राम सरपंच के साथ श्री पंकज द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अदाणी फाउंडेशन की योजनाओं की जानकारी दी।
वृक्ष से विकास” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण
अदाणी फाउंडेशन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर व बायफ लाइवलीहुड्स की टीम द्वारा ग्राम बड़ारी में “हरित पर्यावरण की एक पहल – वृक्ष से विकास” अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत 20 प्रजातियों के लगभग 120 पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन की टीम के श्री आश्चर्य तिवारी, श्री ब्रह्ममूर्ति तिवारी, श्री सूरज गर्ग, श्री उमाकांत उर्मिलिया, श्री सुरेंद्र उर्मिलिया, श्री शकील बेग, श्री प्रतीक गुप्ता, ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों की उल्लेखनीय भूमिका रही।
समापन पर आभार
कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती ऐनेट एफ. बिश्वास ने सभी सहभागियों का आभार प्रकट करते हुए ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं जल प्रबंधन के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन की प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में ऐसे प्रयासों को जनसहयोग से और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।