Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

रियायती दरों पर पुस्तकें उपलब्ध करियर काउसलिंग के माध्यम से बच्चों का उज्जवल भविष्य

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

रियायती दरों पर पुस्तकें उपलब्ध करियर काउसलिंग के माध्यम से बच्चों का उज्जवल भविष्य

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर के अंतर्गत रियायती दरों पर पुस्तकें उपलब्ध कराने के साथ ही करियर काउसलिंग के माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा पुस्तक मेला
शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे से खुलेगा पुस्तक मेला

जिला प्रशासन द्वारा गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में 25 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा

बारह दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेला बच्चों और अभिभावकों को रियायती दरों पर पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म एवं स्कूल बैग उपलब्ध करा ही रहा है

वहीं यह मेला छात्र-छात्राओं को अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण की मजबूत नींव रखने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहा है। पुस्तक मेला का आज चौथा दिन था।

बरगी विधायक श्री नीरज सिंह ने आज इस मेले का भ्रमण किया और मेले में लगे विवेकानन्द साहित्य केंद्र के स्टॉल से एकनाथ रानाडे की जीवन पर लिखी किताब भी खरीदी।

श्री सिंह ने मेले को संबोधित भी किया इसके आयोजन के लिये जिला प्रशासन की तारीफ की।
पुस्तक एवं गणवेश मेला कल शनिवार और अगले दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।

पुस्तक मेले के चौथे दिन की शुरुआत भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विवेक पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री इंद्र कुमार , जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

विधायक श्री नीरज सिंह ने अपने संबोधन में पुस्तक मेला के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला इस वर्ष वृहद स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला बदलते वक्त के साथ हुए

शिक्षा के व्यवसायीकरण के बीच अभिभावकों को अत्यंत कम दाम पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करा कर आर्थिक राहत प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से जो बच्चे नई किताबें नहीं खरीद पाते ऐसे बच्चे यहाँ लगाये गये बुक बैंक के स्टॉल से किताबें प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

श्री सिंह ने मेले में बच्चों को प्रदान की जा रही कैरियर काउंसलिंग सेवा की भी प्रशंसा की और पुस्तक मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को शुभकामनायें दीं।

कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर लगातार दूसरे वर्ष आयोजित पुस्तक मेला में पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म एवं स्कूल बैग आदि सामग्री खरीदने के लिए

आज चौथे दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और अभिभावक मेला स्थल पर पहुंचे।

मेला में लगभग 60 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
पुरानी पुस्तकों के आदान-प्रदान के लिए बुक बैंक का स्टॉल भी यहाँ लगाया गया है।

इस स्टॉल पर विद्यार्थी अपनी पुरानी पुस्तकें दान कर सकते हैं।

बुक बैंक के संचालन के लिए विद्यालयों एवं नागरिकों से पुरानी पुस्तकों का संकलन किया गया है।

मेले में छात्र–छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग प्रदान करने के लिए भी स्टॉल लगाया जा रहा है।

इसके साथ ही पुस्तक मेले में फूड स्टॉलों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं।

पुस्तक मेला में शुक्रवार की संध्या संस्कृति स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बाल कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं।

विद्यालय के बच्चों द्वारा गणेश वंदना, क्लासिकल नृत्य अखिला, तेनाली राम का रोल प्ले, नृत्य नाट्य एवं सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां ने बच्चों और अभी हावकों का मन मोह लिया।

इसके साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां भवानी एवं अय गिरी नंदिनी गीतों पर प्रस्तुत नृत्य आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों कड़ी में संभागीय बाल भवन के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लाइव पेटिंग सभी के लिए नई रही।

बाल कलाकारों ने विभिन्न गीतों की पृष्ठभूमि पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग का निर्माण किया।

बच्चों की चित्रकला को देखकर संपूर्ण परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मंच का संचालन संदीपा स्थापक एवं अंजली सक्सेना द्वारा किया गया।

पुस्तक मेले में संस्था टॉप रैंकर्स द्वारा करियर काउंसलिंग के लिए लगाया गया स्टॉल भी छात्र छात्राओं के लिये लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

स्टॉल में मौजूद संस्था के अनूप गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

उच्च गुणावता की सेवा प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा बच्चों का साइकोमैट्रिक टेस्ट लिया जाता है।

बच्चों की तर्क शक्ति का परीक्षण करने इस टेस्ट में गणित, तार्किक योग्यता एवं रुचिकर प्रश्नों का समावेश किया गया है।

संस्था द्वारा बच्चों का डेटा एकत्रित कर रुचि और योग्यता के आधार पर मार्गदर्शन किया जा रहा है।

पुस्तक मेले में आज शुक्रवार को 15 बच्चों ने साइकोमैट्रिक टेस्ट दिया है।

पुस्तक मेला में शासकीय शिक्षा मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया है।

स्टॉल में महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा मानकीकृत मनोवैज्ञानिक परीक्षण करने छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया जा रहा है।

स्टॉल में पंजीयन कराने वाले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का विषय चयन के लिए मार्गदर्शन करने महाविद्यालय में एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जायेगा।

इसके साथ ही बच्चों की रुचि, व्यक्तित्व एवं बुद्धि आदि के परीक्षण हेतु भी टेस्ट लिये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button