जिला कलेक्टर आदर्श ग्राम पर केन्द्रित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ सम्पन्न
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर आदर्श ग्राम पर केन्द्रित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ सम्पन्न
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
ग्रामवासियों के संकल्प और सहयोग से बनेंगे आदर्श ग्राम-
कलेक्टर
आदर्श ग्राम पर केन्द्रित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
मध्य प्रदेश जिला सतना में 2 जनवरी 2025/समस्या का सही समाधान समस्या में ही निहित होता है।
आदर्श ग्राम की परिकल्पना में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यही है
हम समस्याओं का समाधान उन्हीं के साथ खोजें जिनकी समस्याओं का समाधान हमें करना है।
आपसी समन्वय एक-दूसरे का सहयोग करते हुये हम व्यक्तिगत भावना का त्याग करते हुये सामुदायिक भावना के साथ कार्य करें तो निश्चित ही आदर्श ग्राम के संकल्प को पूरा किया जा सकता है।
हमारे समाज की सांस्कृतिक क्रियाकलापों में सदभाव, करूणा व सहयोग मूलभूत पूंजी रही हैं।
लेकिन पश्चिमी विचारों के प्रभाव में वर्तमान समाज अपनी मूल विरासत से भटक रहा है।
यह बात कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद जिला सतना एवं मैहर द्वारा विंध्य चेम्बर ऑफ कामर्स में आयोजित नवांकुर समितियों की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर कही गयी।
कलेक्टर ने कहा कि जन अभियान परिषद की नवांकुर समितियां तथा प्रस्फुटन समितियां समुदाय से बात करनें की पहल करें क्योंकि वो उस समाज से ज्यादा सहज एवं सम्पर्क में है।
अतः वो सामुदायिक शक्ति का सदुपयोग कर ग्राम को आदर्श बनाने की पहल में अपनी उचित सहभागिता कर सकते है और जहां प्रशासन की योजनाओं की आवश्कता पड़ेगी प्रशासन प्रत्येक स्तर पर हितग्राहियों को लाभ दिलानें के लिये उनके साथ सहयोग करेगा।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 23 हजार ग्राम पंचायतों में से लगभग 20 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में परिषद का प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से सीधा सम्पर्क है।
नवांकुर संस्थाये परिषद के आधार स्तंभ हैं जो प्रस्फुटन समिति के माध्यम से शासन और समाज को जोड़नें की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।
नवांकुर समितियों का कार्यक्षेत्र उनका सेक्टर है
अतः सेक्टर प्रभारी के रूप में उनका दायित्व बड़ा है।
शासन की सभी सामाजिक गतिविधियों एक पेड़ मां के नाम, जल गंगा अभियान, नशामुक्ति अभियान जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में सक्रिय भागीदारी से शासन को प्रत्येक अभियानों में नवांकुर समितियों के माध्यम से समाज का व्यापक समर्थन एवं सहयोग मिला है।
विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित डॉ. संजय पयासी द्वारा सूचना की गुणवत्ता, समाचार लेखन, सोशल मीडिया के प्रभाव, उचित फोटोग्राफी के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह द्वारा मीडिया के मूल्यों, सामाजिक सरोकार और सामाजिक कार्यों में प्रिंट, इलेक्ट्रांनिक एवं सोशल मीडिया के प्रभाव के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा सभी नवांकुर समिति के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रीवा संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक, जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, विकासखण्ड समन्वयक ममता सिंह, विश्वनाथ रैदास, अरूण कुमार सिंह, विजेन्द्र जाड़िया, श्यामसुन्दर मिश्रा, अनूप कुमार पाठक सहित सभी नवांकुर समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।