कटनी पुलिस का सराहनीय कार्य, मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाकर बचाई जान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी पुलिस का सराहनीय कार्य, मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाकर बचाई जान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
प्रेस नोट थाना यातायात जिला कटनी दिनांक 25.03.2024
मध्य प्रदेश जिला कटनी में पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा की जा रही है, दरअसल कटाई घाट रोड पर एक्सीडेंट में घायल मुकेश सिंह पिता एम. आर. सिंह उम्र 42 वर्षीय निवासी बड़वारा को होली पर्व पर रोड़ पैट्रोलिंग कर रहे यातायात टीआई राहुल पांडे एवं हमराह पुलिसकर्मियों ने नागरिकों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई।
थाना प्रभारी यातायात श्री राहुल पाण्डेय के अनुसार उस व्यक्ति के शरीर में काफी चोटें थीं तथा वह अचेत हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था।
संभवतः किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हुआ हैं।
बहरहाल खाकी वर्दी धारियों की इस मानवता के कारण समय रहते उसे जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया।
जहां उसका इलाज चल रहा हैं। पुलिस की इस मानवता की उपस्थितजनों ने सराहना की।