अमरपाटन क्षेत्र के साहू समाजों ने कैबिनेट मंत्री के उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से मनाई मां कर्मा माई जयंती एवं निकाली मां नर्मदा की भव्य शोभा कलश यात्रा
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

अमरपाटन क्षेत्र के साहू समाजों ने कैबिनेट मंत्री के उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से मनाई मां कर्मा माई जयंती एवं निकाली मां नर्मदा की भव्य शोभा कलश यात्रा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला मैहर तहसील अमरपाटन में माँ_नर्मदा_कलश_यात्रा
विश्व के 108 देशों में जाने वाली माँ नर्मदा कलश यात्रा आज नेपाल के लिए कराई गई प्रस्थान
यह यात्रा सनातन संस्कृति, विश्वशांति और वसुधैव कुटुंबकम के दिव्य संदेश को लेकर आगे बढ़ रही है।
कैबिनेट मंत्री तेलगानी बोर्ड अध्यक्ष दर्जा प्राप्त रवीकरण साहू जी के मार्गदर्शन में एवं अमरपाटन सामाजिक संगठनों एवं साहू समाज बंधुओं द्वारा मंचीय कार्यक्रम कर भव्य किया गया स्वागत सम्मानित
श्रद्धालुजनों ने माँ नर्मदा के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया और माँ नर्मदा से विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
माननीय श्री रविकरण साहू जी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना और नर्मदा मैया की कृपा को संपूर्ण विश्व तक पहुंचाना है।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुजन नर्मदा मैया के पवित्र जल के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
इस शुभ अवसर पर दिव्य शक्ति माँ कर्मा बाई जयंती की भी हृदयतल से शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
यह यात्रा आध्यात्मिक ऊर्जा और सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को और अधिक समृद्ध करने का अवसर बनी।
आयोजक श्री विजय मोदी, श्री लोचन साहू, श्री पूरन साहू, श्रीमती लीना साहू (महिला अध्यक्ष),श्री राकेश ताम्रकार (पूर्व अध्यक्ष, नगर परिषद), श्री नरेंद्र अग्रवाल (अध्यक्ष, जन भागीदारी समिति, शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन), श्री बालकिशन साहू (मैहर) और श्री लक्ष्मण साहू (जिला अध्यक्ष, साहू समाज) एवं समस्त साहू के द्वारा बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।