*प्रशासनिक अधिकारियों के खुशामद करना पर्याप्त नहीं है, किसान और मजदूर अपना हक लेके रहेंगे—— जुगुल राठौर*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जैतहरी,
प्रशासनिक अधिकारियों के खुशामद करना पर्याप्त नहीं है, किसान और मजदूर अपना हक लेके रहेंगे—— जुगुल राठौर।
बस स्टैंड जैतहरी जिला अनूपपुर में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है ।
आज क्रमिक भूख हड़ताल का 39 वां दिन है किंतु किसान एवं मजदूर के आंदोलन के विषय में न तो मध्य प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारी गंभीर हैं और ना ही किसान एवं मजदूरों के जायज मांगों के प्रति मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी के प्रबंधन गंभीर है । जिससे किसान एवं मजदूर दिन प्रतिदिन आक्रोशित होते जा रहे हैं ।
मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन मुगालते में न रहे कि प्रशासनिक अधिकारी, नेता, मंत्री के खुशामद कर लेने से किसान एवं मजदूरों को उनके हक से वंचित किया जा सकेगा । बल्कि किसान एवं मजदूर लड़कर के अपनी हक लेना जानते हैं ।
आंदोलनकारियों का कहना है कि मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन के निरंकुशता के कारण न्यायालय कलेक्टर के द्वारा पारित आदेश को 1 वर्ष बीत गए किंतु आज दिनांक तक उसका पालन नहीं कर रहा है ।
जबकि न्यायालय कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 3 माह के अवधि के अंदर क्रियान्वयन किए जाने का आदेश पारित किया गया है ।
जिसके लिए संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के आह्वान पर विगत 20 जनवरी से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल बस स्टैंड में जारी है ।
लेकिन किसान एवं मजदूरों का जायज मांगों को पूरा करने के लिए ना तो अनूपपुर जिला के जिला प्रशासन न तो सत्तापक्ष के कोई नेता गंभीर है । जिसके कारण किसान मजदूर एवं नौजवानों का असंतोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 28 फरवरी 2021 को अनशन स्थल में बैठक किया जाकर आने वाले दिनों के लिए ठोस रणनीति तैयार किया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि आज क्रमिक भूख हड़ताल में साथी गणेश सिंह राठौर, साथी लाला राठौर, साथी संजय सिंह बैठें ।