*ग्राम खोलइयां में कचरे ढ़ेर मे मिला एक दिन का नवजात शिशु /पढ़े दिल दहला देने वाली घटना*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*ग्राम खोलइयां में कचरे ढ़ेर मे मिला एक दिन का नवजात शिशु /पढ़े दिल दहला देने वाली घटना*
ग्राम खोलइयां में कचरे ढ़ेर मे मिला एक दिन का नवजात
अनूपपुर / कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोलइया मे 19 अप्रैल की सुबह रामलखन पटेल के घर के पास रोड के किनारे कचरा के ढ़ेर में अज्ञात महिला ने अपने एक दिन के नवजात बालक को रोता बिखलता छोड गयी। जहां रात लगभग 2 बजे के लगभग रामलखन यादव का पुत्र संतोष यादव बाहर निकाला तो उसे नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी, जिसके बाद उसने अपनी माॅ के साथ जाकर देखा, जहां नवजात कचरे ढ़ेर में पड़ा था, जिसे अपने घर में लाकर रखते हुए सूचना पुलिस सहित सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को दी।
जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, आशा कार्यकर्ता सोनबाई कोल, सरपंच बैहार सावित्री कोल के साथ जिला चिकित्सालय में नवजात को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां बच्चे के मुंह के अंदर फंसी प्लास्टिक की पन्नी के टुकडे निकाला गया। वहीं नवजात की हालत बेहद नाजुक बनी है। कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों ने घटना की गंभीरता को देख मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।