*कमिश्नर कार्यालय में दिन गुरुवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/18 अक्टूबर 2022/
कमिश्नर कार्यालय शहडोल में दिन गुरुवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में उमरिया जिले के शकुन्तला कांत सहायक वर्ग 3 जनपद पंचायत करकेली ने आवेदन देकर बताया कि मै जनपद पंचायत करकेली में अनुकंपा नियुक्ति के तहत सहायक वर्ग 3 के पद पर पदस्थ हूं मुझे अप्रैल,मई, जून, जुलाई अगस्त एवं सितम्बर 2022 तक का मुझे वेतन का भुगतान नही किया गया है जिससे बच्चों की फीस, किराना सामान, मकान का किराया आदि जैसे घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने 6 माह तक का वेतन का भुगतान कराने के लिए कहा। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने प्रकरण की जांच कर वेतन का भुगतान कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया को दिए। जनसुनवाई में शहडोल जिले के विक्रमपुर थाना सोहागपुर निवासी पुरूषोत्तमदास मिश्रा ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत विक्रमपुर में पम्प का मरम्मत एवं नये पम्प के बिल का भुगतान नही किया गया है।
जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को भुगतान करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम समान तहसील ब्यौहारी समय लाल बैस ने आवेदन देकर बताया कि सूर्यबली द्वारा 680/3/ व 680/4 का प्लाट को अपने प्लाट में शामिल कर लिया है जिससे आने जाने हेतु रास्ता बंद हो गया है। उन्होंने प्लाट का अलग कराने की मांग की जिससे रास्ते में आने जाने में कोई दिक्कत न हो। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने प्रकरण की जांच करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम छतवई निवासी फूलबाई बैगा रसोई पद हेतु, राजेश साहू ग्राम टिहकी ने तरमीम एवं सीमाकंन के संबंध में व अन्य आवेदनों पर सुनवाई संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश द्वारा की गई एवं निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के के अधिकारियों को दिए।




