*मां नर्मदा की छाती को छल्ली करने वाले रेत मफियाओं ने पत्रकार से की गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी*
तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

मां नर्मदा की छाती को छल्ली करने वाले रेत मफियाओं ने पत्रकार से की गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
पुष्पराजगढ़ / इन दिनों खनिज माफियाओं का हौसला बुलंद होते जा रही है।
जो लगातार मां नर्मदा जी की छाती छलनी कर अवैध रेत निकालते चले आ रहे है,जिन पर खनिज विभाग की बडी मेहरवानी है जो इन खनिज माफियाओं पर अपना हाथ उठाकर आशीर्वाद बना रखे है,
यह मामला पुष्पराजगढ़ मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दमेहड़ी का है दिनांक 14/7/2021 को जब खनिज माफियाओ द्गारा अवैध ट्रेक्टर से ला रहे थे जो गोड़वाना समय के ब्यूरोचीफ बृजेन्द्र सोनवानी के द्गारा पूंछा गया कि यह रेत कहां से ला रहे हो इतना कहते ही
रेत माफिया आग बाबूल हो उठे और जाती गत गाली गलौज देने लगे साथ ही ग्रेबान में हाथ लगा कर धक्का देने लगे तब मैं वहा से नजदीकी थाना करन पठार टी आई सोने सिंह परस्ते को अवगत कराया और पूरी मामला की जानकारी दिया मेरे द्गारा दिनांक 15/7/2021 को पुष्पराजगढ़ के पत्रकार सथियों द्गारा थाना करन पठार पहुंच कर एफ आई आर दर्ज लिखवाएं हैं।
जिसमें रेत माफिया रेवा गुप्ता व उनके दो पुत्र पोसलाल गुप्ता और संतोष गुप्ता के विरूद्ध थाना करन पठार द्गार पंजी बद्ध कर धारा 506,294,34,3(1)( द),
3(1)(ध), तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है जहां थाना प्रभारी करन पठार सोने सिंह परस्ते द्गारा अवश्वासन दिये है
पत्रकारों से अभद्रता ब्यौहार करने और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वालों को जल्द गिरप्तार कर जेल भेजने की बात कही हैं।