*कलेक्टर ने किया नगर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने किया नगर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण
बच्चों ने उत्साह एवं उमंग के साथ लगवाया टीका
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/03 जनवरी 2022/
शहडोल जिले में दिन सोमवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन स्कूलों में आयोजित टीकाकरण स्थलों पर किया जा रहा गया। कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन सोमवार को जिला मुख्यालय के रघुराज स्कूल, जनजाति छात्रावास, महात्मा गांधी स्टेडियम एवं मानस भवन शहडोल वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कराने आए बच्चों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए समझाइश दी कि सभी बच्चे उत्साह एवं उमंग के साथ कोविड-19 का टीका लगवाए। इसके साथ अपने-अपने घर, परिवार, रिश्तेदार, चिर परिचितों के बच्चों को भी टीकाकरण कराने हेतु समझाइश देवें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 का दोनों टीका तथा कोविड अनुकूल व्यवहार, मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग तथा साबुन एवं सेनेटाइजर से बार-बार हाथ धोना जीवन का सुरक्षा कवच है इसको सभी को आत्मसात करना होगा और अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा।
इस दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन पंजी का अवलोकन किया तथा पंजी को व्यवस्थित संधारित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर में मास्क एवं सैनिटाइजर एआईएफई किट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों को मास्क का वितरण किया जा सके तथा सैनिटाइजर का उपयोग हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से जिलेवासियों को बचाने के लिये टीकाकरण लगाया जा रहा है। इससे न केवल आपका बल्कि पूरा समाज अभी तो पूरा जिला कोरोना संक्रमण से बच सकेगा। उन्होने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए बच्चों को उत्साह एवं उमंग दिख रही है और इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।
जिले में कुमारी झनक श्रीवास्तव ने कोविड-19 का पहला टीका लगवाया और देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमने लगवाया है आप भी लगवाएं और कोरोना महामारी से खुद का बचाए साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी सहित स्कूल एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।