महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी नगरपालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता सम्माननीय एमआईसी सदस्यों एवं श्री विनोद कुमार शुक्ल आयुक्त नगर निगम कटनी की उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल की बैठक आहूत की गई।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से आउटसोर्स के माध्यम से नियोजन करने, समूह -2 उपसमूह-4 अंतर्गत संयुक्त भर्ती परीक्षा से चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति पत्र जारी करने, जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में संभावित क्षतिपूर्ति राशि की अनुशंसा दी गई,
जिससे जगन्नाथ चौक की सड़क बनने का कार्य प्रशस्त होगा व अन्य विषयों पर चर्चा की गई ।
इस दौरान निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी सुभाष शिब्बू साहू अवकाश जायसवाल शशिकांत तिवारी सुमन राजू माखीजा बीना बैनर्जी तुलसा गुलाब बैन उपायुक्त पीके अहिरवार कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा राहुल जाखड सहायक यंत्री सुनील सिंह अनिल जायसवाल
राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।