*ग्राम पंचायतों में चलाएं स्वच्छता का मुहिम – सीईओ जिला पंचायत*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में बैठक संपन्न
ग्राम पंचायतों में चलाएं स्वच्छता का मुहिम – सीईओ जिला पंचायत
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/27 फरवरी 2022/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में तरल अपशिष्ट पदार्थों को सही ढंग से निस्तारण किया जाए तथा पदार्थों के निस्तारण हेतु स्थलों का निरीक्षण कर चिन्हित करें और ग्राम पंचायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्राक्कलन तैयार कर समय सीमा में गुणवत्ता युक्त मानक स्तर का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें और गीला एवं सूखा कचरा हेतु डस्टबिन का उपयोग करने की समझाइश भी दी जाए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निर्देशक शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।