हटा जनपद पंचायत में संभागीय समन्वंयक ने ली ब्लांक स्तरीय समीक्षा बैठक
दमोह जिला मध्य प्रदेश

हटा जनपद पंचायत में संभागीय समन्वंयक ने ली ब्लांक स्तरीय समीक्षा बैठक
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश दमोह जिले के हटा ब्लाक में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वंयक श्री दिनेश उमरैया जी , जिला समन्वयंक श्री सुनील नामदेव जी ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता एवं विकासखंड स्तर पर चयनित पांच नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया
पूर्व में किए गए कार्य की समीक्षा की गई तो वहीं पाठ्यक्रम में कम उपस्थिति एवं पिछले विद्यार्थियों की अधिक से अधिक मात्राएं फीस जमा हो इस विषय पर फोकस किया गया तो वहीं हर कक्षा के पूर्व तैयारी , लेसन प्लान तैयार करने की बात, मासिक असाइनमेंट प्रति यूनिट बार विषय आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था से सुरेश नामदेव,संत नामदेव शिक्षा संस्थान पुष्पेंद्र पांडे, नगर विकास प्रस्फुटन समिति हटा आनंद विश्वकर्मा तिगरा प्रस्फुटन समिति मडियादो,कोदू लाल विश्वकर्मा संरचना शिक्षा संस्थान परामर्शदाता सुनील सेन,गजेंद्र साहू,प्रिंस दीप खटीक,शिवानी लखेरा,नरेंद्र सिंह आदि की उपस्थित थी
वही पथरिया ब्लाक में इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री उमाशंकर उपाध्याय जी परामर्शदाता दिलीप कुमार, शैलेन्द्र पारासर, यज्ञनारायण पांडे, रोहित जैन, कुमारी दशिका तिवारी आदि की उपस्थित रही।