*घोटाले के खिलाफ युवक कांग्रेस और इंटक कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

घोटाले के खिलाफ युवक कांग्रेस और इंटक कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला
भाजपा के कद्दावरों की जारी की लिस्ट,कहा कोई कांग्रेसी नही शामिल इस महाघोटाले में – गुड्डू चौहान
इंट्रो :- पूरे मध्यप्रदेश में व्यापम की तर्ज पर महा घोटाले का रूप ले चुका मध्यप्रदेश में नवगठित नगर परिषद में हुए फर्जी भर्ती संविलियन घोटाला जो अपने आप में लगातार सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का बकहो नगर परिषद वही अनूपपुर जिले के तीन नगर परिषद बनगवां डूमर कछार डोला में हुए फर्जी भर्ती संविलियन घोटाले को मुखरता के साथ पत्रकारों ने आवाज उठाई तो वही युवाओं की आवाज को बुलंदी से युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने उठाया और धीरे-धीरे संघर्ष नागरिकों के साथ में करते रहें और अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है।
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/राजनगर
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद ढोला डूमर कछार बनगवां मैं हुए फर्जी भर्ती संविलियन घोटाले के विरोध में अनूपपुर जिले के युवक कांग्रेसी व इंटर कांग्रेसी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदार और करीबियों की सूची जारी की है और आरोप लगाया है कि पूरे फर्जी भर्ती घोटाले पर कहीं ना कहीं सत्ता पक्ष के नेताओं जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों की भर्ती होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसा ही है फर्जी भर्ती घोटाले को शुरुआत में कुछ पत्रकारों के द्वारा अखबारों के माध्यम से और आरटीआई के तहत जानकारी मांग कर उजागर किया गया उसके बाद निरंतर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में शिकायती पत्रों के माध्यम से धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट घेराव और नगर परिषद का घेराव कर पूरे भर्ती प्रक्रिया को मीडिया के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस का कर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं के रिश्तेदारों की हुई भर्तियों पर सूची भी जारी कर दी इसके अलावा बंगला नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराने हेतु आवेदन भी रामनगर थाना प्रभारी आर के वैश्य के समक्ष प्रस्तुत किए।
यूथ कांग्रेस ने जारी की भाजपाई नेताओं के रिश्तेदारों की सूची जो कर रहे हैं नगर परिषदों में नौकरी
सूत्र बताते हैं कि युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रफ़ी और संतोष यादव ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदारों का ही संविलियन में नाम लिखा गया है जिससे यह साफ प्रतीत होता है की सत्ता पक्ष के लोगों का भरपूर दबाव इस जांच में हो रहा है इसलिए बार-बार जांच प्रभावित हो रही है युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने आगे यह भी कहा कि अगर इनके रिश्तेदार और उनके करीबी इस भर्ती घोटाले में नहीं है तो यह लोग हमारे खिलाफ मानहानि भी कर सकते हैं आज हम लोगों प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी पूरी सूची जारी कर रहे हैं जो इस प्रकार है।
हर्ष गौतम नगर परिषद डूमर कछार पुत्र राजेश गौतम बृजेश गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष अनूपपुर के भाई
आकांक्षा गुप्ता नगर परिषद बनगवां पुत्री अनिल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण भाजपा के कद्दावर नेता
प्रियंका गुप्ता नगर परिषद बनगवां पुत्री आधाराम वैश्य पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा
धर्मेंद्र वैश्य नगर परिषद डोला पुत्र आधाराम व पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा
राज कलशा नगर परिषद बनगवां पुत्र राजेश कलशा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर
जय कलसा नगर परिषद डूमर कछार पुत्र राजेश कलसा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर
मालती कलसा नगर परिषद बनगवां मुकेश कलसा की पत्नी मुकेश कलशा राजेश कलशा भाजपा मंडल अध्यक्ष के सगे भाई हैं
शिखा गौतम नगर परिषद बनगवां पुत्री सुरेश प्रसाद गौतम पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर
मिताली त्रिपाठी नगर परिषद बनगवां पुत्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर
दीप कुमार शर्मा नगर परिषद डूमर कछार पुत्र के एन शर्मा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनगर
जय किशन सिंह नगर परिषद डोला पुत्र मनमोहन सिंह बृजमोहन सिंह पूर्व सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा मध्यप्रदेश के भाई
मनोज कुमार यादव नगर परिषद डोला पुत्र अशर्फीलाल यादव रिश्तेदार प्रेमचंद यादव सांसद प्रतिनिधि भाजपा हसदेव क्षेत्र
इंदु चौरसिया नगर परिषद डूमर कछार सुनील चौरसिया भाजपा सांसद प्रतिनिधि के भाई विक्रमादित्य चौरसिया पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजनगर की पत्नी
हर्ष गिनी खत्री नगर परिषद बनगवां संजीव खत्री की पत्नी रिश्तेदार सुनील चौरसिया भाजपा सांसद प्रतिनिधि
आदर्श शुक्ला नगर परिषद बनगवां पुत्र अरुण शुक्ला पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राज नगर मंडल
अजीत कुमार शुक्ला नगर परिषद डूमर कछार पुत्र अरुण शुक्ला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राज नगर मंडल आदि शामिल है।
सीएमओ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने हेतु दिया आवेदन पत्र
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान इंटक नेता जेपी श्रीवास्तव एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रफी और सैकड़ों युवक कांग्रेसियों के द्वारा मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ दो अलग-अलग आवेदन थाना रामनगर थाना प्रभारी के समक्ष पेश करते हुए एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की जिसमें यह लिखा गया है कि मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने आंदोलनकारियों को और जागरूक लोगों के द्वारा समय-समय पर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई किंतु सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा ने झूठी जानकारी पेश की है व एक और आवेदन एफ आई आर दर्ज कराने के लिए दिया गया है जिसमें यह लिखा गया है कि राजेंद्र कुशवाहा के द्वारा फर्जी भर्ती घोटाले में कर्मचारियों समेत तत्कालीन सरपंच सचिव के खिलाफ षडयंत्र करने व कूट रचना कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई है इस हेतु इनके ऊपर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।
इनका कहना है
फर्जी भर्ती संविलियन घोटाले के संबंध में आवेदक गुड्डू चौहान के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है हम जांच करेंगे जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करेंगे
आर.के. वैश्य नगर निरीक्षक थाना रामनगर




