हदरहटा पंचायत में खबरों का हुआ असर विद्युत विभाग अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर बदलने का लिया निर्णय
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

हदरहटा पंचायत में खबरों का हुआ असर विद्युत विभाग अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर बदलने का लिया निर्णय
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हदरहटा में बिजली विभाग के द्वारा गांव के सभी लोगों को ग्राम पंचायत भवन में बिठाकर संवाद किया गया
काफी लोगों की समस्याएं सुनी गई कई लोगों की बिल की समस्या थी कई लोग वहां ट्रांसफार्मर जला हुआ था उसकी समस्या को लेकर
के हमने खितौली बिजली विभाग अधिकारी चनचल गुप्ता से बात की उन्होंने बताया कि जो ट्रांसफार्मर जला हुआ है
कल हम नया ट्रांसफार्मर लगा देंगे
काफी लोगों को कहना था कि जो वायर है वह काफी साल पुरानी है कई जगह कमजोर है जो टूट जाती है उसकी भी रिपेयरिंग की जाए
हमने वहां के उपसरपंच विजय चतुर्वेदी से भी बात की उन्होंने बताया कि गांव बड़ा है
ट्रांसफार्मर बड़े चाहिए लोड ज्यादा होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाते हैं उन्होंने कहा कि हम खितौली जेई चनचल गुप्ता से निवेदन करते हैं कि हमारे गांव में दो ट्रांसफार्मर लगवाए जिससे लोगों को इसकी सुविधा मिल सके इसमें उपस्थित रहे
हदरहटा पंचायत के उपसरपंच विजय कुमार चतुर्वेदी
लव कुश दुबे
अनिल विश्वकर्मा
सीताराम विश्वकर्मा एवं समस्त ग्रामीण जन रहे उपस्थित