*बालीवाल मैच का हुआ समापन एल.पी.एन,दिल्ली ने चमचमाती ट्राफी के साथ ₹51000 के इनामी राशि पर जमाया कब्जा*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*बालीवाल मैच का हुआ समापन एल.पी.एन,दिल्ली ने चमचमाती ट्राफी के साथ ₹51000 के इनामी राशि पर जमाया कब्जा*
(पढ़िए पूरी खबर तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पीयूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 6 मार्च 2022 को जिला वालीबाल संघ एवं नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित 39वीं लाल वीरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में एनपीएल दिल्ली ने देहरादून को 3/2 से पराजित कर चमचमाती ट्राफी के साथ ₹51000 के इनामी राशि पर कब्जा जमाया।दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह रहे, अध्यक्षता विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रकूट के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम की पूर्व महापौर श्रीमती विमला पांडे का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सांसद श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि 1972 से वालीबाल के इस प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जो निरंतर जारी है,सतना की खेल परंपरा को कायम रखने के लिए मै आयोजकों को बधाई देता हूं,आज सतना में सभी खेलों के ऊर्जावान खिलाड़ी सामने आ रहे हैं हम सतना में सर्व सुविधा युक्त स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण करा रहे हैं।व्यंकट क्रमांक 2 स्कूल के मैदान में मिनी स्टेडियम बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि स्कूल से स्वीकृति लेकर इस पर प्रयास किया जायेगा । सतना में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत एक से एक बढ़कर कार्य हो रहे हैं उम्मीद है कि सतना संभाग का सबसे सुंदर शहर बनकर सामने आएगा।कार्यक्रम के आरंभ में संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सचिव आर एन शर्मा,जी डी गोयल, ललित द्विवेदी, श्री कृष्ण पांडे, धर्मेंद्र सिंह, लाल प्रमोद प्रताप सिंह, विष्णु पांडे,अनिल सिंह, नैंसी जयसवाल सीनियर नेशनल प्लेयर वालीबाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम एवं आयोजन में सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताते हुए मंचासीन अतिथियों से आग्रह किया कि वेंकट क्रमांक 2 खेल मैदान को विकसित कर उसे मिनी स्टेडियम का स्वरूप दिया जाए ताकि वहां सभी खेलों के खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर सकें और खेलों का सुविधाजनक तरीके से आयोजन किया जा सके। कार्यालय सचिव संतोष सिंह ने अपने प्रतिवेदन वाचन में जिला वालीबाल संघ के लंबे इतिहास पर बिंदुवार प्रकाश डालते हुए आयोजन के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी दी।उन्होंने इस मौके पर अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,सचिव श्रीआर.एन शर्मा, एवं जिला वालीबाल संघ के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में नगर पालिक निगम की पूर्व महापौर श्रीमती विमला पांडे को सम्मानित करते हुए मान पत्र का वाचन किया । एवं उन्हें शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व मान पत्र भेंट किया गया। इसके पहले शिवांक देव सिंह ने परंपरागत तरीके से श्रीमती विमला पांडे को साफा पहनाया। इस मौके पर श्रीमती विमला पांडे ने कहा कि मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं खेल हमें जीना सिखाता है खिलाड़ियों से सीख सकते हैं कि पराजय को कैसे जीता जाए,यह भावना सिर्फ खिलाड़ियों में होती है यह भावना खेल मैदान से ही आती है वालीबाल देश के हर कोने में खेला जाता है। इस आयोजन का यह 39वा साल है,मैं आयोजन की निरंतरता पर बधाई देती हूं। मंचासीन सांसद माननीय श्री गणेश जी एवं विधायक माननीय श्री सिद्धार्थ कुशवाहा से निवेदन है कि वालीबॉल संघ के लिए स्थाई खेल मैदान दिलवाया जाए, ताकि अभ्यास एवं आयोजन के लिए आयोजक संघ को यहां-वहां भटकना न पड़े।
अतिथियों ने लाल वीरेंद्र प्रताप सिंह के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख फाइनल मैच को शुरू कराया।
समापन समारोह के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों और व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे
खेल ध्वज के अवतरण बाद प्रतियोगिता का समापन हुआ।




