जिला महेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक कदम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” की 20 वीं किस्त का हुआ वितरण
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जिला महेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक कदम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” की 20 वीं किस्त का हुआ वितरण
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
कृषि स्थायी समिति सभापति ने कहा — किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला मनेंद्रगढ़ में कृषि विभाग द्वारा “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के तहत 20वीं किस्त के सम्मान राशि का हस्तांतरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि स्थायी समिति के सभापति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
अपने संबोधन में सभापति ने कहा
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे किसानों के हित में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिला। मेरा पूरा प्रयास है कि जिले के प्रत्येक किसान तक केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँच सके। किसान हमारे अन्नदाता हैं, उनका सशक्तिकरण ही हमारे देश की सच्ची प्रगति है।”
इस अवसर पर जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिला पंचायत सदस्य भगत बाबू,
उप संचालक कृषि श्री इंद्रासन सिंह पैकरा,
सहायक संचालक कृषि श्री जयंत कुमार पैकरा,
वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री रवि गुप्ता,
तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में किसानों को सम्मान निधि की राशि का डिजिटल माध्यम से सीधे उनके खातों में अंतरण किया गया, जिससे पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।
इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कृषि स्थायी समिति के सभापति ने भविष्य में और भी अधिक प्रभावी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का भरोसा दिलाया, जिससे जिले के कृषि क्षेत्र में नवचेतना और विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें।