*कलेक्ट्रेट के आदेश अनुसार एवं जनपद पंचायत के निर्देशन अनुसार अब ग्राम पंचायतों को भी किया जाएगा सील आने जाने वाले एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों की की खैर नहीं/पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*कलेक्ट्रेट के आदेश अनुसार एवं जनपद पंचायत के निर्देशन अनुसार अब ग्राम पंचायतों को भी किया जाएगा सील आने जाने वाले एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों की की खैर नहीं/पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
💥 * कलेक्टर एवं जनपद पंचायत की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*अमरपाटन :-* अमरपाटन जनपद पंचायत का सभी ग्राम पंचायतों के निर्देशन अनुसार ग्राम पंचायतों में बॉर्डर एवं बैरियर जैसे बनाकर रास्ता को बंद किया जाएगा बाहर से आने जाने वाले लोगों को प्रवेश बंद कर दिया गया है।
अमरपाटन जनपद पंचायत सीईओ जी के द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों को मद्देनजर रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ ने यह निर्देश दिए हैं कि सभी ग्राम पंचायतों में उनके निवासियों के अलावा बाहर के व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया जाए यदि कोई प्रवेश करता है तो उसका नाम दर्ज कर लिया जाए इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों की बॉर्डर में बेरियल बना कर आवागमन को बाधित। किया जा रहा है और ग्राम पंचायतों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि इन बैरियल की देखरेख हमेशा की जाए और स्वेच्छा से आने वाले लोगों के द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के रजिस्टर में नाम दर्ज किए जाएं।
आदेश का पालन करते हुए अमरपाटन जनपद पंचायत के कुछ गांव जैसे कुम्हारी, जगदीशपुर, भीष्मपुर आदि गांव को बैरियल बनाकर सील भी कर दिया गया है। *सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट*