*जिप.सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की रिटर्निंग ऑफीसर ने की संवीक्षा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पंचायत आम चुनाव 2022
जिप.सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की रिटर्निंग ऑफीसर ने की संवीक्षा
94 नाम निर्देशन पत्रों में से 91 पाए गए विधिमान्य
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/07 जून 2022/
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थिता के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) रिटर्निंग ऑफीसर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा की गयी। इस दौरान अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संवीक्षा के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्धारित 11 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 94 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे। संवीक्षा के दौरान 91 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। 03 आवेदन खारिज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अनूपपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्र. 01 से 06, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 से 13, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 03 से 09, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 04 से 03, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 05 से 08, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 06 से 08, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 07 से 13, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 08 से 09, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 09 से 05, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10 से 08 तथा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 से 09 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं।




