सराफा व्यवसायी द्वारा धोखाधड़ी केस में मात्र 95 ग्राम सोने की हुई बरामदगी, पूंछताछ जारी
जिला कटनी मध्य प्रदेश

सराफा व्यवसायी द्वारा धोखाधड़ी केस में मात्र 95 ग्राम सोने की हुई बरामदगी, पूंछताछ जारी।
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में सराफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं कारोबारी ओम प्रकाश सोनी के पुत्र अंशुल सोनी द्वारा कटनी के छोटे छोटे कारोबारियों का लगभग 3 किलो सोना धोखाधड़ी पूर्वक गबन करके लापता होने के बाद उसे विगत दिनों गिरफ्तार तो कर लिया गया,
लेकिन गबन किए गए सोने की बरामदगी नहीं हो सकी थी, जिसके कारण सराफा व्यावसायियों में असंतुष्टि भी देखी गई, और यही बात कटनी पुलिस के लिए नकारात्मक साबित हो रही थी।
तमाम मशक्कतों के बाद अंशुल सोनी के घर से 95 ग्राम सोना बरामद करके पुलिस ने मामले में प्रगति करने का प्रयास तो किया है
लेकिन सोने की इतनी बड़ी मात्रा में से मात्र 95 ग्राम की बरामदगी कई सवाल खड़े कर रही है ।
वहीं टी आई कोतवाली ने आरोपी द्वारा उमरिया, पाली, चंदिया, जबलपुर के बाजारों के अलावा विश्वस्त सूत्रों द्वारा खजुराहो स्थित ससुराल में भी आरोपी द्वारा सोने का गलाना बताया जा रहा है एवं आरोपी से अभी और गहन पूछताछ करके मामले की तह तक जाने की बात कही गई है ।