Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरस्वास्थ्य एवं विधि जगतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

विजयराघवगढ़ शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे निशुल्क शिशु स्वास्थ्य शिविर का किया गया कार्यक्रम आयोजित

कटनी जिला मध्य प्रदेश

विजयराघवगढ़ शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे निशुल्क शिशु स्वास्थ्य शिविर का किया गया कार्यक्रम आयोजित

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की सच्ची खबरें)

180 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, डाक्टरों की टीम ने परीक्षण कर दवाओं का निशुल्क वितरण किया

मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विजयराघवगढ़ शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे निशुल्क शिशु स्वास्थ्य शिविर का किया गया कार्यक्रम आयोजित

शिविर मे विजयराघवगढ़ से जुडे सैकडों गावो के पालकों द्वारा शिशुओं को शिविर मे सामिल किया गया प्रमुख रूप से गुडेहा देवरा कला भैसवाही रजरवारा कांटी कारीतलाई हंतला सिंगौडी गैरतलाई कैमोर खलवारा विजयराघवगढ़ खजुरा आदी । जिनका परिक्षण शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर अशोक चौदहा डाक्टर अनमोल चौदहा विजयराघवगढ़ ब्लाक मेडिकल आफिस डाक्टर विनोद ने 86 अति कुपोषित बच्चों तथा 180 बच्चे जो 0 से 5 वर्ष तक के थे जो की जन्म जात विक्रती थे उन सभी बच्चों का प्रशिक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराई तथा चिन्हित 26 बच्चों को अगले 7 जनवरी को होने जा रहे कटनी

कालोनी जिडी मैमोरियल शिविर मे प्रशासनिक व्यवस्था के साथ इलाज कराया जाएगा। डाक्टर विनोद ने जानकारी देते हुए बताया की शासन की मंशा अनुसार विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र मे निशुल्क स्वास्थ्य शिशु शिविर का आयोजन कर कटनी से आए शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर अशोक चौदहा डाक्टर अनमोल चौदहा डाक्टर वर्षा बत्रा आदी ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों का परिक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देते हुए अगामी समय मे होने जा रहे हैं

कटनी शिविर मे सामिल कराने की सलाह दी वही कुछ गम्भीर मामलो मे बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र के एनेएसआई वार्ड मे तुरंत भर्ती कर उपचार प्रारम्भ किया गया ।

विजयराघवगढ़ पहुचे सभी इलाज रत बच्चों व पालको के जलपान की व्यवस्था के साथ दवा निशुल्क दवाओ का वितरण डाक्टर विनोद दुवारा किया गया।

अति कुपोषित बच्चों के लिए समय समय पर शिविर का आयोजन तथा समय समय स्वास्थ्य विभाग अपनी सहायक कर्मचारी आषा कार्यकर्ताओं तथा आगनवाड़ी की मदद से गाव गाव घर घर जाकर बच्चों की जाच आदी के साथ दवाऐ पहुचाने का कार्य किया जाता है।

प्रमुख भूमिका

स्वास्थ्य केंद्र मे आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे कडे परिश्रम के साथ अपनी सेवाएं देने वालो मे प्रमुख रुप से अम्बुज त्रिपाठी अजय वर्मा आकाश चौरशिया विपिन सोनी महिला बाल विकास अधिकारी संतोष अग्रवाल आगनवाड़ी कार्यकरता सहाईका आषा कार्यकरता के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी डाक्टर व कर्मचारियों की महनत से शिविर आयोजन सफल रहा। बड़ी ही अच्छे से बच्चों का कार्यक्रम भेज रहा हो घर विधानसभा अस्पताल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ

Related Articles

Back to top button