*बैनर पोस्टरों पर छाए रहते हैं, शिक्षा के मंदिर के लापरवाह प्राचार्य, नोटिस जारी न डर न भय, रुतबा शहंशाहों, का नित नए कारनामो से रच रहे हैं इतिहास*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

बैनर पोस्टरों पर छाए रहते हैं, शिक्षा के मंदिर के लापरवाह प्राचार्य, नोटिस जारी
न डर न भय, रुतबा शहंशाहों, का नित नए कारनामो से रच रहे हैं इतिहास
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / सरकार कोरोना जैसी महामारी को लेकर परेशान है, इसके बचाव के लिए टीकाकरण महाभियान चला रही है प्रदेश के हर कलेक्टर इस टीकाकरण महाभियान के लिए दिन – रात मेहनत कर रहे है लेकिन जिले के ही कुछ अधिकारी इस अभियान को के प्रति घोर लापरवाह है, जिससे कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने टीकाकरण महाभियान के प्रति उदासीनता बरतने पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य (लीड) डाॅ. परमानंद तिवारी, को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
मुखिया हैं लापरवाह
परमानंद तिवारी शासन के कार्यो के प्रति हमेशा लापरवाह ही दिखे है, यह केवल अपने आर्थिक लाभों वालो कार्य ही करवाना ज्यादा पसंद करते है,इन दिनों कॉलेज में जनभागीदारी के बजट को खपाने के लिए अनावश्यक निर्माण कार्य जोर शोर से करवया जा रहा है शायद इसी लिए टीकाकरण महाभियान के प्रति उदासीनता परमानंद तिवारी ने दिखाई है यह जिले भर की कॉलेजो के मुखिया है साथ ही इनके पास जिले भर के कई कॉलेजो का वित्तीय प्रभार भी है, जहाँ समय पर सामग्रियों नही पहुँचती है, जिससे शासन की योजनाओं का प्रसार – प्रसार करने में वहाँ के प्रभारी प्राचार्यो को परेशानी होती है , इनके प्रभार वाले कॉलेजो को भी कारण बताओ नोटिस दी गई है, यह प्रशासनिक कार्यो के प्रति हमेशा ही असफल रहे है, इन्हें जिला प्रशासन द्वारा जितनी भी जिमेददारी दी गई है उन कार्यो के प्रति हमेशा ही लापरवाह रहे है , इस बार फिर टीकाकरण महाभियान के प्रति उदासीनता बरतने पर इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।
बैनर पोस्टर और फोटो में माहिर
हमेशा सुर्खियों में बने रहने के लिए बड़े बड़े बैनर पोस्टर और अखबारों में ढकोसले बाजी दिखा कर आम जन के सामने बड़े ही अपने आप को हर कार्यो मे दक्ष समझने वाले परमानंद तिवारी की शासकीय कार्यो के प्रति रुचि न लेने इस कलेक्टर की नोटिस ने सारी पोल खोल के रख दी है।