*त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रेक्षक ने जिले के विभिन्न नामातंरण स्थलों का लिया जायजा*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रेक्षक ने जिले के विभिन्न नामातंरण स्थलों का लिया जायजा
नाम-निर्देशन प्राप्त करते समय राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जाए – प्रेक्षक
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/06 जून 2022/
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक शिवानंद दुबे (सेवा निवृत्त आई.ए.एस.) ने दिन सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायतों हेतु दाखिल किये जा रहे नाम-निर्देशन पत्रों के स्थलों का निरीक्षण किया तथा नामाकंन दाखिले की प्रक्रियाओं से अवगत हुए। प्रेक्षक ने जिले के जनपद पंचायत गोहपारू, ग्राम पंचायत खन्नौधी, छतवई एवं पंचगांव तथा जनपद पंचायत सोाहागपुर में लिये जा रहे नाम-निर्देशन पत्रों की प्रक्रियाओं को देखा और आवष्यक दिशा-निर्देश दिए तथा नाम-निर्देशन भरने वाले अभ्यर्थियों से भी चर्चा की। उन्होंने नाम निर्देशन पत्र से जुडे़ अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की नाम निर्देशन पत्र भरने में परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए और नाम निर्देशन भरते समय अनावश्यक भीड़ न लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करते समय अक्षरसः पालन किया जाए। प्रेक्षक ने कलेक्टर कार्यालय में स्थित निर्वाचन शाखा और उससे अन्य संबद्ध शाखाएं, जिला कंट्रोल रूम आदि का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रहे नाम-निर्देशन कार्य का भी मुआयना किया।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी सतीष कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।